सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने से निकला करोड़ों का चढ़ावा, सुनकर उड़ जाएंगे होश, खजाने में मिला सोना- चांदी और कैश

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने से निकला करोड़ों का चढ़ावा, सुनकर उड़ जाएंगे होश, खजाने में मिला सोना- चांदी और कैश

JAIPUR. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर का दान पेटी खोला गया, जिसमें नोटों का अंबार निकला है। पिछले कुछ दिनों से यहां मंदिर प्रशासन की ओर से सांवलिया सेठ के खजाने की संपत्ति की गिनती की जा रही है। बता दें कि चौथे चरण की गिनती में अब तक 13 करोड़ 92 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी निकल चुकी है। साथ ही भेंट के रूप में मंदिर के कार्यालय में 3 करोड़ 33 लाख रुपए राशि मिली है। अब कुल मिलाकर ये आंकड़ा 17 करोड़ 19 लाख 31हजार 800 रूपए हो गया है।

अब तक की कुल राशि 13 करोड़ 92 लाख

बताया जा रहा है कि भगवान सांवलिया सेठ के भंडार में निकली राशि की गणना मंदिर के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवर, अशोक शर्मा, भैरूलाल सोनी और बैंक कर्मियों की मौजूदगी में शुरू हुई। इस दौरान नोटों की गणना के प्रथम दिन 6 करोड़ 77 लाख 46000 प्राप्त हुए। इसी तरह दूसरे चरण की गणना में 5 करोड़ 58 लाख 30 हजार रुपए निकले। बीते शुक्रवार को तीसरे चरण की गणना में एक करोड़ 32 लाख 63 हजार रुपए की राशि निकली थी, और अब तक चार चरणों में 13 करोड़ 92 लाख से अधिक की राशि निकल चुकी है।

नोट के साथ सोना-चांदी भी

बता दें कि भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में न सिर्फ नोट निकले हैं, बल्कि नोटों के साथ-साथ सोने-चांदी भी निकले हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 552 ग्राम सोना, 16 किलो 670 ग्राम चांदी निकली है।

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से प्राप्त हुए 3 करोड़ 33 लाख रुपए

वहीं दान पेटी के अलावा भेंट कक्ष की बात करें तो यहां से भी सोना-चांदी प्राप्त हुए हैं। इनमें 107 ग्राम सोना, 40 किलो 425 ग्राम चांदी निकला है। साथ ही सांवरिया सेठ मंदिर में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से 3 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि भी प्राप्त हुई।


Sanwaliya Seth Temple Treasure worth crores found in the temple Lord Sanwaliya Seth Temple Lord Sanwaliya Seth Temple in Rajasthan सांवलिया सेठ मंदिर मंदिर में निकला करोड़ों का खजाना भगवान सांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान में भगवान सांवलिया सेठ का मंदिर