छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्तर के धुर नक्सली इलाका अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह से ही जमकर फायरिंग हो रही है। 1000 सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर जमकर फायरिंग की। बता दें कि यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में हुई है।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
हैड कॉन्सटेबल शहीद, 4 नक्सली ढेर
नक्सलियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस दौरान जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं नक्सलियों की फायरिंग से एक डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव और AK 47, SLR जैसे हथियार बरामद किए हैं।
फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता
अबूझमाड़ में जवानों का सर्च ऑपरेशन
मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात जवान अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस जानकारी के बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) कि 1000 सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ के जंगल सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंच गई।
कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी
देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल