रायगढ़ में SBI एटीएम समेत 10 दुकानें सील, इस वजह से हुई कार्रवाई

SBI ATM sealed : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़े बकायादारों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। शहर में SBI एटीएम के दो दुकानों समेत 10 दुकानों को सील कर दिया गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
10 shops including SBI ATM sealed in Raigarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़े बकायादारों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। शहर में SBI एटीएम के दो दुकानों समेत 10 दुकानों को सील कर दिया गया। लंबे समय से इन दुकान संचालकों ने निगम का टैक्स नहीं पटाया है। इसलिए एक्शन लिया गया है।

मिनी स्टेडियम कॉम्पलेक्स के SBI एटीएम की दो दुकान जिसका 8 लाख 41 हजार 630 रुपए बकाया था। साथ ही मिनी स्टेडियम के दुकान क्रमांक-18 साहू पान सेंटर का 20 हजार 160 रुपए बकाया होने पर उन्हें सील किया गया। इन्हें नोटिस भी जारी किया जा चुका था।

ये खबर भी पढ़िए....IDFC बैंक के अफसरों पर FIR दर्ज... मेन ब्रांच में किया बड़ा कांड

इनका भी बकाया है टैक्स

इसके अलावा कबीर चौक के दुकान क्रमांक 1 का 62981 रुपए, दुकान क्रमांक 1 का 90328 रुपए, दुकान क्रमांक 13 का 61371 रुपए, दुकान क्रमांक 15 का 139599 रुपए, दुकान क्रमांक 17 का 40463 रुपए बकाया था।

ये खबर भी पढ़िए....तेज आंधी और गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदल... ऑरेंज अलर्ट जारी

इसी तरह कोतरा रोड के दुकान क्रमांक 31 और 33 का 10900 रुपए बकाया था। जिसका किराया लंबे समय से नहीं पटाया जा रहा है। ऐसे में इन दुकानों को सील किया गया है।

अब तक 20 दुकानें सील

शहर के कई बड़े बकायादार हैं, जो निगम का किराया नहीं पटा रहे थे। पूर्व में नोटिस देने के बाद किराया पटाने में टालमटोल किया जा रहा था। ऐसे में बकाया किराया वसूलने के लिए निगम ने कार्रवाई शुरू की है। जहां अब तक एक पेट्रोल पंप समेत 20 दुकानों को सील किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए....रायपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगेगी रोक...लिखा पत्र

FAQ

नगर निगम ने रायगढ़ में कितनी दुकानों को अब तक सील किया है और क्यों?
रायगढ़ नगर निगम ने अब तक 20 दुकानों को सील किया है, जिसमें एक पेट्रोल पंप भी शामिल है। ये कार्रवाई लंबे समय से बकाया किराया और टैक्स नहीं चुकाने के कारण की गई है।
मिनी स्टेडियम कॉम्पलेक्स की किन दुकानों पर कितना बकाया था?
मिनी स्टेडियम कॉम्पलेक्स में स्थित SBI एटीएम की दो दुकानों पर 8,41,630 रुपए, और दुकान क्रमांक-18 (साहू पान सेंटर) पर 20,160 रुपए का टैक्स बकाया था, जिस कारण इन्हें सील कर दिया गया।
नगर निगम द्वारा कबीर चौक और कोतरा रोड क्षेत्र की किन दुकानों पर टैक्स बकाया पाया गया?
कबीर चौक की दुकानों पर क्रमशः दुकान क्रमांक 1: ₹62,981 दुकान क्रमांक 1 (दूसरी दुकान): ₹90,328 दुकान क्रमांक 13: ₹61,371 दुकान क्रमांक 15: ₹1,39,599 दुकान क्रमांक 17: ₹40,463 बकाया था। वहीं कोतरा रोड की दुकान क्रमांक 31 और 33 पर कुल ₹10,900 का बकाया था।

 

ये खबर भी पढ़िए....एलएमजी के 5 लाख, एके-47 पर मिलेंगे 4 लाख रुपए... CM साय की नई नीति

 

sbi atm franchise | Raigarh | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

SBI sbi atm franchise Raigarh CG News cg news update cg news today Chhattisgarh News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today