/sootr/media/media_files/2025/04/13/70cBVNHnQiBehRl33glI.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़े बकायादारों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। शहर में SBI एटीएम के दो दुकानों समेत 10 दुकानों को सील कर दिया गया। लंबे समय से इन दुकान संचालकों ने निगम का टैक्स नहीं पटाया है। इसलिए एक्शन लिया गया है।
मिनी स्टेडियम कॉम्पलेक्स के SBI एटीएम की दो दुकान जिसका 8 लाख 41 हजार 630 रुपए बकाया था। साथ ही मिनी स्टेडियम के दुकान क्रमांक-18 साहू पान सेंटर का 20 हजार 160 रुपए बकाया होने पर उन्हें सील किया गया। इन्हें नोटिस भी जारी किया जा चुका था।
ये खबर भी पढ़िए....IDFC बैंक के अफसरों पर FIR दर्ज... मेन ब्रांच में किया बड़ा कांड
इनका भी बकाया है टैक्स
इसके अलावा कबीर चौक के दुकान क्रमांक 1 का 62981 रुपए, दुकान क्रमांक 1 का 90328 रुपए, दुकान क्रमांक 13 का 61371 रुपए, दुकान क्रमांक 15 का 139599 रुपए, दुकान क्रमांक 17 का 40463 रुपए बकाया था।
ये खबर भी पढ़िए....तेज आंधी और गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदल... ऑरेंज अलर्ट जारी
इसी तरह कोतरा रोड के दुकान क्रमांक 31 और 33 का 10900 रुपए बकाया था। जिसका किराया लंबे समय से नहीं पटाया जा रहा है। ऐसे में इन दुकानों को सील किया गया है।
अब तक 20 दुकानें सील
शहर के कई बड़े बकायादार हैं, जो निगम का किराया नहीं पटा रहे थे। पूर्व में नोटिस देने के बाद किराया पटाने में टालमटोल किया जा रहा था। ऐसे में बकाया किराया वसूलने के लिए निगम ने कार्रवाई शुरू की है। जहां अब तक एक पेट्रोल पंप समेत 20 दुकानों को सील किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए....रायपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगेगी रोक...लिखा पत्र
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....एलएमजी के 5 लाख, एके-47 पर मिलेंगे 4 लाख रुपए... CM साय की नई नीति
sbi atm franchise | Raigarh | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today