CM साय के इलाके में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, 35 करोड़ होंगे खर्च

जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जिले में 63 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की घोषणा की।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
100 bed hospital CM Vishnu Deo Sai area 35 crores spent the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जिले में 63 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की घोषणा की।

इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का भूमिपूजन किया। यह अस्पताल एनटीपीसी लारा के सीएसआर फंड से 35 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बनेगा। कलेक्टरेट के पास बनने वाले इस 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं होंगी।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : एक बार फिर होगी जोरदार बारिश, बना हुआ है सिस्टम

अस्पताल में 15 ओपीडी, 4 आईसीयू और 4 ऑपरेशन थिएटर होंगे। इसके अलावा फिजियोथेरेपी यूनिट, सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस, ईसीजी, एक्स-रे और इमरजेंसी वार्ड की सुविधाएं भी मिलेंगी। इस अस्पताल का लाभ जशपुर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए....6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला

डॉ. मृगेन्द्र सिंह का सम्मान

मुख्यमंत्री ने 'सेवाकुंज भारत - एक सप्ताह देश के नाम' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आदिवासी क्षेत्रों में सेवारत मेडिकल स्वयंसेवकों की सराहना की गई। 45 सालों से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे डॉ. मृगेन्द्र सिंह को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने जशपुर में मेडिकल कॉलेज, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के लिए बजट में प्रावधान किया है।

ये खबर भी पढ़िए....शोभायात्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कार ने चपेट में लिया

FAQ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में कितनी विकास योजनाओं की घोषणा की और इनमें से प्रमुख योजना क्या है?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में 63 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की घोषणा की। इनमें से प्रमुख योजना स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का भूमिपूजन है, जिसे 35 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से एनटीपीसी लारा के सीएसआर फंड से बनाया जाएगा।
स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय में कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी?
इस अस्पताल में 15 ओपीडी, 4 आईसीयू, 4 ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी यूनिट, सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस, ईसीजी, एक्स-रे और इमरजेंसी वार्ड जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। यह अस्पताल जशपुर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी सेवा प्रदान करेगा।



ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ को नई रेल लाइन की सौगात, आठ जिलों को होगा फायदा

CM Vishnu Deo Sai | chhattisgarh cm vishnu deo sai | CM vishnu Deo Sai big announcement | cg news today | cg news in hindi | CG News | cg news hindi

CM Vishnu Deo Sai chhattisgarh cm vishnu deo sai CM vishnu Deo Sai big announcement cg news today cg news in hindi CG News cg news hindi