155 हिंदू छात्रों से ईद पर पढ़वाई नमाज... NSS कोआर्डिनेटर को हटाया

155 Hindu Students Read Namaaz : गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ाने का मामला अब और भी ज्यादा गरमा गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
155 Hindu students read Namaaz Eid NSS coordinator removed the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

155 Hindu Students Read Namaaz : गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ाने का मामला अब और भी ज्यादा गरमा गया है। गुस्साए हिंदू संगठन ने यूनिवर्सिटी को JNU बनाने का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं ABVP और हिंदू संगठन बुधवार को यूनिवर्सिटी परिसर का घेराव करेंगे। मामले में अब तक यूनिवर्सिटी ने कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं SSP रजनेश सिंह ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि शिकायत के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है।

राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा


NSS कोआर्डिनेटर को पद से हटाया

मामले में कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने NSS कोआर्डिनेटर को पद से हटा दिया है। इस मामले में हिंदू संगठनों ने बुधवार को यूनिवर्सिटी परिसर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बता दें कि छात्रों ने आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनको मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट कराने के लिए यह तरीका अपनाया गया था। इस बहाने उनका ब्रेन वॉश भी किया गया।

राजधानी के मेन मार्केट में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर Waqf Board का दावा

छात्रों का आरोप- पहले भी पढ़ाए गए बाइबल

NSS कैंप में शामिल होने वाले छात्र अब इस मामले में खुलकर सामने आ गए हैं। यूनिवर्सिटी के छात्र आस्तिक साहू बीएससी फिजिक्स की पढ़ाई कर रहा है। उनका कहना है कि जिस तरह से सुनियोजित तरीके से छात्रों का ब्रेनवाश किया गया और नमाज पढ़ाया गया।

इसे छात्रों ने पहले ही भांप लिया था। यही वजह है कि छात्रों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पहले भी बाहर से आए कुछ प्रोफेसर्स ने क्लास रूम में छात्रों को बाइबल पढ़ाया था। इस तरह से प्रोफेसर धर्मांतरण जैसे मुद्दों को बढ़ावा देकर यूनिवर्सिटी का माहौल खराब कर रहे हैं। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे।

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश

FAQ

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों द्वारा नमाज पढ़ने का क्या मामला है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्वविद्यालय के NSS कैंप में 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। छात्रों का आरोप है कि यह एक सुनियोजित तरीके से किया गया ब्रेनवॉश था, जिसका उद्देश्य उन्हें मुस्लिम धर्म की ओर कन्वर्ट करना था।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है?
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने इस मामले में NSS कोऑर्डिनेटर को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही, एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को भी शिकायत दी गई है।
छात्रों और हिंदू संगठनों की क्या प्रतिक्रिया रही है?
छात्रों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया है। ABVP और अन्य संगठनों ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर का घेराव करने का ऐलान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी को JNU की तर्ज पर "धार्मिक कट्टरता का केंद्र" बनाया जा रहा है।

 

 

 

 

Axis Bank के खिलाफ FIR दर्ज... नगर निगम ने की शिकायत

Guru Ghasidas Central University | Guru Ghasidas Central University bilaspur | बिलासपुर | हिंदू संगठन प्रदर्शन | हिंदू संगठनों का हंगामा

नमाज हिंदू संगठनों का हंगामा हिंदू संगठन प्रदर्शन बिलासपुर Guru Ghasidas Central University bilaspur Guru Ghasidas Central University