/sootr/media/media_files/2025/04/15/EdutbPkOsCscZCm7ytDG.jpg)
FIR filed against Axis Bank : नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। सीएमएस कंपनी डेली कलेक्शन की राशि एक्सिस बैंक को भेज रही थी। लेकिन 2023 जनवरी से 2024 जनवरी तक पैसा जमा ही नही हुआ।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा
एक्सिस बैंक के खिलाफ FIR दर्ज
निगम को जब पता चला कि यह राशि बैंक में जमा नहीं हुई, तो जांच शुरू की गई। जिसके बाद नगर निगम के प्र. सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने एक्सिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि तत्कालीन एक्सिस बैंक प्रबंधन ने राशि का गबन किया है।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी के मेन मार्केट में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर Waqf Board का दावा
बैंक प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई शुरू
मामला जिले के टीपी नगर ब्रांच का है। निगम ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि एक्सिस बैंक की कोरबा शाखा में निगम के खाते में यह राशि जमा नहीं की गई। थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि बैंक के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत गबन का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन और निगम कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।मामले की विस्तृत जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी में 3 साल की बच्ची से रेप... पड़ोसी के घर रोते मिली मासूम
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....अपनी ही सरकार की नहीं सुन रहे BJP सांसद, 6 बार लिखे जा चुके हैं लेटर
एक्सिस बैंक मैनेजर फर्जीवाड़ा | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today