/sootr/media/media_files/2025/06/03/ZpLxmoug3RipypDfGAQM.jpg)
छत्तीसगढ़ की कवर्धापुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मोहन जायसवाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपने और अपने माता-पिता के नाम पर खोले गए 18 बैंक खातों को ठगों को कमीशन पर उपलब्ध कराता था। इन खातों के जरिए ठग ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। मोहन के खिलाफ देश के 8 राज्यों में मामले दर्ज हैं।
ये खबर भी पढ़ें... बस्तर के 1600 स्कूलों को बंद करने की तैयारी, सरकार ने कहा यह तो है युक्तियुक्तकरण
सोशल मीडिया के जरिए ठग गिरोहों के संपर्क
ये खबर भी पढ़ें... PM मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक की अभद्र टिप्पणी, बिलासपुर में FIR दर्ज
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मोहन जायसवाल, निवासी पोड़ी चौकी, सुराजपुरा, सोशल मीडिया के जरिए ठग गिरोहों के संपर्क में आया। वह ठगी के पैसे इन खातों में जमा करवाता और 10% कमीशन लेकर राशि को अन्य खातों में ट्रांसफर करता था। अब तक इन खातों से 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें... महाराष्ट्र से पकड़ा गया रायपुर चिटफंड घोटाले का फरार डायरेक्टर
पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई बैंकों की पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। कवर्धा एसपी धर्मेंद्र छवैया ने बताया कि मोहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अनजान व्यक्तियों के साथ बैंक खाते या दस्तावेज साझा न करें और साइबर ठगी के प्रति सावधान रहें। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होगा। जांच अभी जारी है।
FAQ
Tags : Bank | account | bank transactions | crores | Prey | Cyber fraud | accused arrested