1st,5th,6th और 8th एग्जाम का टाइम-टेबल जारी, इस दिन शुरू होगी परीक्षा

1st 5th 6th 8th exam Time table released : राजधानी रायपुर जिले के लिए कक्षा पहली से चौथी और छटवी से सातवीं तक की कक्षाओं के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
 1st 5th 6th 8th exam Time table released exam start this day the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी रायपुर जिले के लिए कक्षा पहली से चौथी और छटवी से सातवीं तक की कक्षाओं के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। कक्षा पहली की परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू और 3 अप्रैल को खतम होगी। समय सुबह 7ः30 से 9ः30 तक रखा गया है। वहीं, छटवीं और सातवीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू और 5 अप्रैल को खतम होगी। समय सुबह 7ः30 से 10ः30 तक दिया गया है।

इस दिन होगी परीक्षाएं

पहली से पांचवी और छठवीं से आठवीं तक की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी

 

होली के बाद व्यापमं भी लेगी परीक्षा

CG Vyapam Exam 2024 : होली के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा लेगी। वहीं परीक्षा को लेकर आज से प्रवेश पत्र जारी हो गया है। ऐसे में तैयारी पूरी नहीं हुई है तो फटाफट तैयारी पूरी कर लेें। होली पर्व के एक सप्ताह के बाद यानी 23 मार्च को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा होगी। अभ्यार्थी व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...

CM के क्षेत्र का हाल...कंपनियों को ₹1 किलो टमाटर बेचने को मजबूर किसान

मूणत सेक्स सीडी केस में भूपेश बघेल को नहीं छोड़ रही CBI... पहुंची कोर्ट

मास्टर्स लीग टी 20 का सेमी फाइनल आज , ये है पार्किंग-रूट की व्यवस्था

CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती

 

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi CG board cg news update cg news today