/sootr/media/media_files/2025/06/29/2-greenfield-link-roads-built-raipur-418-crore-rupees-spent-the-sootr-2025-06-29-13-15-33.jpg)
रायपुर शहर में यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। राजधानी के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को तीन राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने के लिए दो प्रमुख लिंक मार्गों का निर्माण प्रस्तावित है। इन मार्गों के बनने से जहां शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं आवागमन भी सुगम होगा। दोनों परियोजानाओं में लगभग 418.30 करोड़ रुपये लागत आएगी।
यह भी पढ़ें...राजधानी में 7 एकड़ में फैली फैक्ट्री में लगी भीषण आग.... एक मजदूर जिंदा जला
पहला लिंक रोड: मोवा-विधानसभा से उरकुरा होते हुए एनएच-30 तक
एमआर (मुख्य मार्ग)-11 मोवा अंडरब्रिज से शुरू होकर रेलवे लाइन के किनारे-किनारे लभांडी, कचना, जोरा और सेरीखेड़ी तक जाएगी। यह मार्ग एनएच-130बी के मोवा-विधानसभा फोरलेन से शुरू होकर सड्डू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, दलदल सिवनी, और उरकुरा रेलवे यार्ड होते हुए सीधे रायपुर-धमतरी रोड से जुड़ेगा। इस लिंक रोड की खास बात यह है कि यह बड़ा नाला टेकारी मार्ग से होकर रिंग रोड क्रमांक-3 को भी जोड़ेगा।
इस रास्ते के बन जाने से भारी वाहनों को शहर से बाहर निकालकर रिंग रोड और मुख्य राष्ट्रीय मार्गों तक डायवर्ट किया जा सकेगा। रेलवे के अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में यह भी तय किया गया जा चुका है कि कि सड्डू से उरकुरा तक रेलवे इंटरकनेक्शन तैयार किया जाएगा, जिससे आउटर लिंक रोड को रेल लाइन के साथ जोड़ा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें...मौसम विभाग की भविष्यवाणी.... अगले 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल
दूसरा लिंक रोड: जोरा (एनएच-53) से मोवा-विधानसभा (एनएच-130बी) तक
दूसरा मार्ग एमआर (मुख्य मार्ग) रोड-43 को ग्रीनफील्ड ककरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जो लभांडी से कचना, फिर उरकुरा होते हुए भनपुरी तक बनेगी और अंत में जोरा में एनएच-53 से जुड़ेगी। इसका निर्माण दो फेज में होगा। पहले लभांडी, कचना होते हुए मोवा-विधानसभा मार्ग (एनएच-130बी) को जोड़ेगा। पूर्व में बनी सड़क का चौड़ीकरण व नई के लिए भू-अर्जन का प्रावधान भी रखा गया है।
यह मार्ग रायपुर के लभांडीह, कचना, शंकर नगर, मोवा, सड्दू, दलदल सिवनी, डब्ल्यूआरएस, भनपुरी, उरकुरा क्षेत्र को तीनो राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा व यातायात सुगम बनायेगा। इस मार्ग में लभांडी रेलवे क्रासिंग पर 63.30 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है। प्रस्तावित चौड़ाई 20 मीटर है, हालांकि स्वीकृत चौड़ाई 45 मीटर है, जिससे भू-अर्जन की लागत बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें...राजधानी में एक ही मकान में एक साथ निकले 35 नाग-नागिन... मचा हड़कंप
लाइफलाइन बनेंगे लिंक रोड
इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद रायपुर के लभांडी, कचना, शंकर नगर, मोवा, सड्दू, दलदल सिवनी, डब्ल्यूआरएस, भनपुरी और उरकुरा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को एनएच-53, एनएच-130बी और एनएच-30 से सीधा जोड़ा जा सकेगा, जिससे करीब 10 लाख की आबादी को राहत मिलेगी।
बिलासपुर रोड भनपुरी की ओर से धमरी जाने लोगों एक नई रिंग रोड मिल जाएगी। इससे शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव घटेगा, दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन भी सुगमता से हो सकेगा। इसमें कई पुराने मार्गों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की योजना भी सम्मिलित है।
ग्रीनफील्ड लिंक रोड | रायपुर में बनेंगे 2 ग्रीनफील्ड लिंक रोड | Raipur News | raipur news in hindi | CG News | cg news update
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
यह भी पढ़ें...जवानों ने बड़े नक्सली लीडरर्स को बनाया अपना टारगेट... बारिश में चलाएंगे ऑपरेशन