/sootr/media/media_files/2025/04/28/fupkoqQSbKyTrCuQAjem.jpg)
लापता बेटी को ढूंढने के लिए 20 हजार रुपए देना पड़ेगा। रिश्वत लेने वाले ASI को SSP रजनेश सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, ASI हेमंत पाटले 4 महीने से लापता बेटी को ढूंढने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। यह मामला बिलासपुर जिले का है। एक ASI ने 20 हजार रुपए की रिश्वत ली है। एक महिला की नाबालिग बेटी पिछले 4 महीनों से लापता है। वह थाने के चक्कर काट रही थी लेकिन जांच में पता चला कि उसकी बेटी राजस्थान में है जिसे खोजकर लाने के एवज में ASI हेमंत पाटले ने पैसे की डिमांड की।
ये खबर भी पढ़िए...जवानों से डरा नक्सली लीडर हिड़मा... दुम दबाकर भागा
SSP ने ASI को किया सस्पेंड
रिश्वत लेने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ASI अपने साथ तीन पुलिसकर्मियों के राजस्थान जाने और उसमें पैसे खर्च होने की बात कह रहा है। महिला के रिश्वत देने का वीडियो सामने आने के बाद SSP रजनेश सिंह ने ASI को सस्पेंड कर दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में पकड़े गए पाकिस्तानी भाई-बहन, फर्जी वोटर ID बनवाया
दरअसल, कोटा क्षेत्र में रहने वाली महिला की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले चार महीने से लापता है। महिला ने बेटी की तलाश की, पर वह नहीं मिली। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की राजस्थान में है।
राजस्थान जाने ASI ने पैसों की डिमांड की
इस दौरान महिला अपनी बेटी को खोजकर लाने के लिए बोली, तब ASI हेमंत पाटले ने कहा कि राजस्थान जाने के लिए खर्च लगेगा। उतना दूर जाकर उसे ढूंढना पड़ेगा। मैं अकेले नहीं जाऊंगा, मेरे साथ तीन और पुलिसकर्मी जाएंगे। वहां रहने खाने के लिए वह पैसों की डिमांड कर रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...पकिस्तान के साथ कांग्रेस नेता... बोले - भारत की हार निश्चित
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को भेजता था विदेश... पुलिस ने दबोचा
cg crime news | crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | 20 हजार की रिश्वत | 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा