/sootr/media/media_files/2025/04/28/DngVZaaUsguWcmsYsE1S.jpg)
कांग्रेस नेता पाकिस्तान को समर्थन करते नजर आ रहें हैं। इस मामले में एक सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीतिक गलियारों की सरगर्मी बढ़ गई है। दरअसल, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि - पाकिस्तान से भारत की हार सुनिश्चित है। सोशल मीडिया में यह पोस्ट छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता यूडी मिंज ने किया है। पोस्ट में लिखा है कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत की हार सुनिश्चित है।
ये खबर भी पढ़िए...जवानों से डरा नक्सली लीडर हिड़मा... दुम दबाकर भागा
कांग्रेस नेता पाकिस्तान के साथ ?
सोशल मीडिया पोस्ट के कंटेंट में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद होने वाले सिचुएशन और चीन के दबाव को लेकर कई बातें थीं। अंत में ये भी लिखा था कि जो लोग पाकिस्तान से युद्ध करना चाहते हैं, उन्हें अग्निवीर बनाकर सेना में भेज देना चाहिए। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गद्दार जैसे कई कमेंट करते हुए बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। चारों तरफ से घिरे यूडी मिंज ने फिर एक पोस्ट कर लिखा कि, मेरा अकाउंट हैक हो गया था। किसी पोस्ट, मैसेज को ध्यान ना दें।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में पकड़े गए पाकिस्तानी भाई-बहन, फर्जी वोटर ID बनवाया
पोस्ट देखकर भड़के लोग
कांग्रेस नेता का यह पोस्ट देखकर लोग भड़क रहे हैं। नेता के इस पोस्ट पर कई लोगों ने करारा जवाब दिया है। लोगों ने यूडी मिंज से लेकर राहुल गांधी तक को खरी-खोटी सुनाई। वहीं बीजेपी ने अपने सोशल में इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि - ये नया भारत है, इसे कम आंकने की कोशिश मत करना।
ये खबर भी पढ़िए...फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को भेजता था विदेश... पुलिस ने दबोचा
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा
CONGRESS | Chhattisgarh Congress | Chhattisgarh Congress Committee | pakistan | pahalgam attack | Pahalgam Terror Attack | PahalgamTerroristAttack