/sootr/media/media_files/2025/04/27/p3zgRoPOoLZlUYbqSo7X.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्रवाई जारी है। इस बीच पुलिस ने ठगी करने वाले मुख्य सरगना कुल 3 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ठगी के पैसे से थाईलैंड, चाइना भेजने में शामिल चार्टड अकाउंटेंड, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने करते थे। आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल बरामद हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए...मन की बात में PM मोदी ने किया दंतेवाड़ा के विज्ञान केंद्र जिक्र
दरअसल, पीड़ित डॉ. प्रकाश गुप्ता ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 11 लाख ठगी होने पर थाना आमानाका में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर जांच कर रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। जांच के दौरान ही आरोपी पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, संदीप रात्रा सभी निवासी दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड-नर्सिंग में प्रवेश का आज आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन
ठगी का पैसा भेजते थे विदेश
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस दिल्ली रवाना हुई थी। इस दौरान दिल्ली में तीन अलग- अलग स्थानों मे रेड कार्रवाई की गई। रेड में आरोपियों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर बरामद किया गया।
साथ ही ठगी के पैसों से खरीदी गई मकान, फ्लैट की जानकारी मिली। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, फर्जी कंपनी के नाम से बैंक खाता खोलकर कर फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजा जाता था। इसके बाद रकम को बाद में वापस प्राप्त कर लिया जाता।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा
आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
आरोपियों के पास से बरामद की गई संपत्ति समेत दस्तावेज पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सभी गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी में हिमांषु तनेजा, गणेष कुमार, अंकुश के नाम शामिल है।
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा
FAQ
CG Fraud Case | Chhattisgarh Fraud Case | Fraud case | Fraud case in Raipur | cg crime news | crime news | chhattisgarh crime news | crime news today | Crime news The sootr