बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10वीं-12वीं के 28 छात्रों को मिलेंगे दो-दो लाख

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। श्रम विभाग विद्यार्थियों को यह राशि श्रमिक योजना के तहत प्रदान करेगा।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
28 students class 10th 12th students get Rs 2 lakh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। श्रम विभाग विद्यार्थियों को यह राशि श्रमिक योजना के तहत 
प्रदान करेगा। इस बीच श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने सफल श्रमिक परिवार के बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें... चौकीदार निकला हत्यारा! जंगल में मिला था नाबालिग का शव

मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा

ये खबर भी पढ़ें... एक ही सेवा के लिए 2 दर, 50 करोड़ की अतिरिक्त कमाई

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा, विष्णुदेव सरकार में मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा। 12वीं में तीन छात्राओं ने न केवल सर्वोच्च अंकों के साथ परीक्षा पास की, बल्कि टॉप-10 में भी जगह बनाई है। वहीं, 10वीं 25 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा सफलता के झंड़े गाड़े हैं। उन सभी को श्रम विभाग के तहत छत्तीसगढ़ भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को दो-दो लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदान करेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को बड़ा झटका, खास आदमी ने पुलिस के सामने झुकाया बंदूक

इनको मिली है सफलता

रायगढ़ जिले से 12वीं में पंजीकृत श्रमिक की बिटिया कुमारी कृतिका यादव, बेमेतरा से ऋतु साहू और रायपुर से लुभी साहू ने परीक्षा पास की है। इसी तरह 10वीं में नारायणपुर से संदेश करंगा, जशपुर से नमक कुमार खुटिंया, ऋतु कर्रें, माही डडसेना, पूर्णिमा पैकरा, हर्षिता सिंह, पूजा चौहान, धमतरी से सौरभ जोशी और डिंपल, सुकमा से प्रियंका मुचाकी, रायगढ़ से रौनित चौहान, बालोद से भावन साहू, बिलासपुर से उत्कर्ष केशरवानी, बेमेतरा से गीतिका वर्मा, मुंगेली से गितिका वर्मा और गगन सिंह राजपूत, बलरामपुर से बिट्टू कुशवाहा, सरगुजा से भूमिका राजवाडे और खूशबू बारिक, राजनांदगांव से भूमिका साहू, कोरबा से निखिल कुमार और आस्था केशरवानी के अलावा सक्ती से मेघा चंद्रा, अंशू पटेल और पायल सिंह हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... बकरों के लालच में हो गया कांड, रात के सन्नाटे में खूनी खेल

students | 10th 12th board | lakh | Raipur | CG News | छात्रों | 10वीं-12वीं के छात्र | 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम | 10वीं-12वीं के टॉपर्स | 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा

CG News छत्तीसगढ़ Raipur रायपुर 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम students lakh 10वीं-12वीं के छात्र बेहतर छात्रों 10th 12th board 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 10वीं-12वीं के टॉपर्स