/sootr/media/media_files/2025/05/09/XceJwSmNe4cHnxGlYmJ1.jpg)
छत्तीसगढ़ के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आधी रात को अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी, और घर में बंधे हुए 5 भारी-भरकम बकरों को चुरा कर फरार हो गए। यह घटना इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई है।
ये खबर भी पढ़ें... AC कोच में सफर, 65 लाख की चोरी...आधी रात को टूटी महिला की नींद
आधी रात को हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, चोर एक चारपहिया वाहन में सवार होकर आधी रात को चोरी की नीयत से युवक के घर पहुंचे। मकसद घर में बंधे 5 भारी-भरकम बकरे चोरी करना था। घर में घुसते समय चोरों का सामना घर के युवक से हो गया। उनके बीच झड़प हुई, और इसी दौरान चोरों ने घर में रखी जलाने वाली लकड़ी से युवक पर सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें... अनुशासनहीनता पर गिरी गाज! 7 शिक्षक-कर्मचारी तत्काल बर्खास्त
पुलिस सुबह मौके पर पहुंची
घटना की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कानूनी कार्रवाई: दर्ज हुए गंभीर अपराध
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 332, 309, 115(2), 351(2)(3)(5) के तहत गंभीर अपराध दर्ज किया है। (इन धाराओं के तहत हत्या, चोरी, और हिंसात्मक झड़प से संबंधित अपराध शामिल हैं।)
पुलिस जुटी जांच में, नाकाबंदी शुरू
हत्या और चोरी की इस घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की तलाश, सीसीटीवी फुटेज की जांच और गांवों में पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है ताकि आरोपी जल्द पकड़े जा सकें।
ये खबर भी पढ़ें... गोवा में बैठकर खिलाते थे सट्टा, 15 गिरफ्तार
गांव में दहशत का माहौल
घटना से ग्रामीणों में डर और गुस्से का माहौल है। लोगों की मांग है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। सीतापुर की यह वारदात कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। पुलिस के लिए यह केस अपराधियों को पकड़ने की चुनौती के साथ-साथ ग्रामीणों का भरोसा बहाल करने का भी मामला बन गया है।
ये खबर भी पढ़ें... हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में माली से प्रोफेसर तक 90% पद खाली
FAQ
greed | goat theft | Theft | murder | Sitapur News | CG News | बकरी चोरी | सीतापुर समाचार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us