गोवा में बैठकर खिलाते थे सट्टा, 15 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे ऑनलाइन सट्टा की बात पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो इसकी जांच कार्रवाई। जांच में पता चला कि उस मकान में ऑनलाइन सट्टा ऐप लॉगिन और आईडी से आईपीएल क्रिकेट मैंचों पर क्रिकेट सट्टा पैनल चलाया जा रहा है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
एडिट
New Update
They used to play betting in Goa, 15 arrested the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बलौदाबाजार के भाटापारा के एक मकान में अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता था। इस मकान में कभी कोई कार से आता तो कोई बाइक या स्कूटी से। मगर, आसपास के लोगों को भी नहीं पता था कि इस मकान में किस कंपनी का कार्यालय है, क्योंकि मकान पर कोई बोर्ड नहीं लगा था। नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं को लगा कि कोई कंपनी है। अगर बात की जाए तो शायद काम मिल जाए।

ये खबर भी पढ़ें... नई बहुओं को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

ऐसा ही एक बेरोजगार युवक अंदर जाकर काम करने का इच्छुक होने की बात बताई तो वहां कंप्यूटर और लैपटाप पर काम करने वालों को भी लगा कि शायद वह उनके धंधे से जुड़ना चाहता है। गफलत में बेरोजगार युवक भी था और उस मकान में काम करने वाले लोग भी। बात आगे बढ़ी तो पता चला कि यहां आईपीएल पर सट्टा लगाया जाता है। युवक को इस धंधे में नहीं जुड़ना था, इसलिए वह उल्टे पांव लौट आया। बस, यहीं से मकान के सट्टा का अड‍्डा होने की बात लिक हो गई। बात एक-दूसरे से होते हुए पुलिस तक पहुंच गई।  

ये खबर भी पढ़ें... घोड़ा-गाड़ी नहीं बैलगाड़ी पर बैठकर निकले दूल्हे राजा, देखते रह गए लोग

पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद पुख्ता की सूचना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिलासपुर के बीच बलौदाबाजार के भाटापारा में प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे ऑनलाइन सट्टा की बात पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता तक पहुंची तो उन्होंने इसकी जांच कार्रवाई। जांच में पता चला कि उस मकान में विभिन्न ऑनलाइन सट्टा ऐप लॉगिन और आईडी से आईपीएल क्रिकेट मैंचों पर क्रिकेट सट्टा पैनल चलाया जा रहा है। इस गिरोह का मुख्यालय बोगमालो गोवा में है। सूचना पुख्ता होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा हेमसागर सिदार एवं एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू की टीम गोवा पहुंच गई। वहां स्थानीय पुलिस की मदद से थाना भाटापारा शहर और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने बोगमालो गोवा में घेराबंदी कर छापा मारा।

ये खबर भी पढ़ें... AC कोच में सफर, 65 लाख की चोरी...आधी रात को टूटी महिला की नींद

गोवा में पकड़े गए 15 सट‍्टेबाज 

गोवा में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालन के अड‍्डे पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां 15 लोगों को आईपीएल क्रिकेट मैंचों पर मोबाइल, टीवी, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन कर पाया। सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनलोगों ने बताया कि आनलाइन सट्टा 3 पैनल खेलो यार, आरबीसी 139 एवं वीनबज 7 का संचालन कर रहे थे। छापेमारी के उनसे विभिन्न बैंकों के पासबुक भी जब्त किए गए। इन खातों की जांच की गई तो सट्टा से करोडों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का पता चला है। वे ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन करने के लिए देश के विभिन्न जगहों पर लागिन आईडी दे रखे थे। 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने किया एकतरफा युद्धविराम का ऐलान

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद

पुलिस की कार्रवाई में जिन 15 लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें छत्तीगसढ़ के रायपुर, दुर्ग और भाटापारा, मध्य प्रदेश के रींवा, महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती, शोलापुर, उत्तर प्रदेश के भदोही और सुल्तानपुर के लोग शामिल हैं। इन आरोपियों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए। इसकी अनुमानित कीमत 8 लाख 15 हजार बताई जा रही है। 

Tags : Betting | betting king | Goa | arrested | Raipur | CG News | Chhattisgarh News  छत्तीसगढ़ ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा | छत्तीसगढ़ की खबर 

गोवा Goa CG News Raipur रायपुर arrested Betting सट्टा छत्तीसगढ़ की खबर betting king