/sootr/media/media_files/2025/08/01/4-crore-indians-live-abroad-america-saudi-arabia-and-uae-liked-most-the-sootr-2025-08-01-19-30-06.jpg)
रायपुर: सात समंदर पार विदेशों में साढ़े तीन करोड़ भारतीय रहते हैं। भारतीयों को सबसे ज्यादा कनाडा नहीं बल्कि अमेरिका पसंद है। सबसे ज्यादा भारतीय अमेरिका और यूएई में रहते हैं। वर्तमान में 3.43 करोड़ से अधिक भारतीय सभी 7 महाद्वीपों और 207 देशों में बसे हुए हैं। यह जानकारी लोकसभा में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी।
बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं पर चिंता व्यक्त की और भारतीय प्रवासियों के मानवीय और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा में दूतावासों की भूमिका के बारे में पूछा। जयशंकर ने कहा कि भारत के वर्तमान में विदेशों में 219 मिशन और केंद्र हैं, जो महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासियों वाले सभी देशों को कवर करते हैं।
भारतीयों को लुभाने की कोशिश :
बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर जयशंकर ने बताया कि भारत सरकार ने विदेशों में बसे भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने के मकसद से कुछ नए कदम उठाए हैं। ये प्रयास उन्हें उनकी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ने, भारत की उनकी यात्राओं को बढ़ावा देने और कुछ विशेषाधिकार प्रदान करने को लेकर हं। भारत को जानो (केआईपी) जैसे कार्यक्रम युवा भारतीय मूल के व्यक्तियों को भारत में 21 दिनों का अनुभव प्रदान करते हैं ताकि वे देश के विकास और विरासत के बारे में जान सकें।
विदेशों में स्थित भारतीय मिशन, प्रवासी भारतीयों के साथ सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने (पीसीटीडी) के तहत प्रवासी-आधारित कार्यक्रमों का समर्थन करके सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं। विशेषकर संकट के समय, भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) और प्रवासी भारतीय (ओसीआई) को वाणिज्य दूतावास संबंधी सहायता भी प्रदान की जाती है।
'ना पाक' पाक नहीं पसंद
विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों में एक बेहद खास और गौर करने वाली बात यह रही कि पाकिस्तान उन 207 देशों में शामिल नहीं है जहाँ भारतीय प्रवासी निवास करते हैं। यह तथ्य अपने-आप में बहुत कुछ बयां करता है। जहां एक ओर भारतीय मूल के लोग अमेरिका, यूएई, कनाडा, मलेशिया, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में लाखों की संख्या में बसे हुए हैं, वहीं पाकिस्तान में एक भी भारतीय मूल का व्यक्ति स्थायी रूप से नहीं रहता।
CG News | chattisgarh
इन टॉप 10 देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय :
अमेरिका - 56.93 लाख
संयुक्त अरब अमीरात - 38.97 लाख
सऊदी अरब - 38.97 लाख
कनाडा - 36.11 लाख
मलेशिया - 29.35 लाख
श्रीलंका - 16 लाख
दक्षिण अफ्रीका - 13.92 लाख
यूके - 13.39 लाख
ऑस्ट्रेलिया - 9.76 लाख
मॉरिशस - 8.97 लाख
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧