सक्ति में 3 युवकों की दर्दनाक मौत, एक का सिर धड़ से अलग

3 Youths Died In Road Accident : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाइकसवार तीन युवकों को हार्वेस्टर ने बुरी तरह रौंद डाला।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
3 youths died road accident sakti ones head separated from body the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाइकसवार तीन युवकों को हार्वेस्टर ने बुरी तरह रौंद डाला। हादसा इतना खतरनाक था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं तीनों युवकों के शरीर के अंग अलग गए। हादसे के बाद से हार्वेस्टर चालक फरार है। यह पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस नेता निकले बलात्कारी...10 साल तक किया रेप, एबॉर्शन भी कराया


हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात थाने में जमकर हंगामा किया, और सुबह सक्ती में चक्काजाम कर दिया है जिसकी वजह से छपोरा, जैजैपुर, सक्ती मुख्य मार्ग बाधित हुआ है। परिजन हार्वेस्टर मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना मिशन चौक-पिहरीद मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई।

ये खबर भी पढ़िए...लखमा के करीबियों के घर से EOW को मिले अहम सबूत, 19 लाख जब्त

कटर को नहीं हटाया, इसलिए हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा हार्वेस्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि धान की कटाई के बाद हार्वेस्टर के सामने लगे खतरनाक कटर को हटाया नहीं गया था, और वह रिहायशी इलाके से होते हुए सड़क पर गुजर रहा था। रात के अंधेरे में मिशन चौक से पिहरीद की ओर जा रहे बाइक सवारों की हार्वेस्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ये खबर भी पढ़िए...पाक का समर्थन करने पर तुर्किये को करोड़ों का नुकसान, छत्तीसगढ़ नहीं लेगा सेब

एक ही गांव के रहने वाले थे तीनों

मृतकों की पहचान ग्राम सतगढ़ निवासी नागेश्वर पिता दाऊलाल और शेर सिंह पिता परदेशी के रूप में हुई है, जबकि तीसरा युवक भी गांव का ही रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल, घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर है और लोग हार्वेस्टर चालक की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हैं। परिजन और ग्रामीण सक्ती में धरने पर बैठे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

 

cg road accident | chhattisgarh road accident | Road Accident | 3 bike riders died in a road accident | 3 killed in road accident | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | सक्ती समाचार | सड़क हादसा

सड़क हादसा छत्तीसगढ़ सक्ती समाचार Chhattisgarh news today chhattisgarh news update Chhattisgarh News cg news today cg news update CG News 3 killed in road accident 3 bike riders died in a road accident Road Accident chhattisgarh road accident cg road accident