नारायणपुर एनकाउंटर में मारे गए 6 नक्सलियों की हुई पहचान,PLGA कमांडर राहुल पुनेम भी शामिल

नारायणपुर नक्सल एनकाउंटर में DRG, STF और BSF की संयुक्त कार्रवाई में PLGA कमांडर समेत 6 इनामी नक्सली मारे गए, भारी हथियार और BGL बरामद हुए है।

author-image
Harrison Masih
New Update
6 Naxalites killed Narayanpur Naxal encounter identified PLGA commander Rahul Punem included
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 17 और 18 जुलाई की दरमियानी रात को “माड़ बचाओ अभियान” के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मानसून में DRG, STF और BSF की संयुक्त टीमों ने अबूझमाड़ के परिया-काकुर जंगल में भीषण मुठभेड़ के बाद 6 नक्सलियों को मार गिराया। अब सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली है। 

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर

PLGA प्लाटून-1 कमांडर राहुल पुनेम ढेर

बता दें कि मारे गए नक्सलियों में PLGA प्लाटून क्रमांक-01 का कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू पुनेम भी शामिल है, जिसे नक्सलियों की डिविजनल कमेटी स्तर का नेता माना जाता था। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति का परिणाम है, जिसे नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई को विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद DRG की टीम (नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव), STF, और BSF की 129वीं, 133वीं और 135वीं बटालियन को लेकर एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। 18 जुलाई की दोपहर से लगातार रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही, जो देर रात तक चली। इसके बाद जंगलों में गहन सर्च ऑपरेशन किया गया, जिसमें 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच और फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर मारे गए नक्सलियों की पहचान की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... Narayanpur Naxal Surrender: 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर,8 महिलाएं भी शामिल

कुल इनामी राशि ₹48 लाख

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से 6 नक्सलियों के शव बरामद किए, जिनमें 4 महिला नक्सली कैडर भी शामिल हैं। इन सभी पर कुल ₹48 लाख का इनाम घोषित था। मौके से AK-47, SLR, 12 बोर रायफल, BGL लॉन्चर, दर्जनों BGL सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में माओवाद ढहने की कगार पर,दंतेवाड़ा में 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

मारे गए नक्सलियों की जानकारी

नामउम्रग्राम/थानाजिलापदइनाम
राहुल पुनेम उर्फ लच्छू38डल्लासुकमाDVCM, कमांडर PLGA प्लाटून-1₹8 लाख
उंगी टाटी24सुरपनागुड़ा, थाना जगरगुंडासुकमाPLGA प्लाटून सदस्य₹8 लाख
मनीषा25वाला, थाना सोनपुरनारायणपुरPLGA प्लाटून सदस्य₹8 लाख
टाटी मीना उर्फ सोमरी22टोडका, थाना गंगालूरबीजापुरPLGA प्लाटून सदस्य₹8 लाख
हरीश उर्फ कोसा25कमलापुरम, थाना पामेड़बीजापुरPLGA प्लाटून सदस्य₹8 लाख
कुड़ाम बुधरी21मालसकट्टा, थाना धनोरानारायणपुरPLGA प्लाटून सदस्य₹8 लाख

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है, जिनमें शामिल हैं:

  • AK-47 राइफल – 1
  • SLR राइफल – 1
  • 12 बोर राइफल – 1
  • BGL लॉन्चर – 11
  • BGL सेल – 83

इसके अलावा भारी मात्रा में नक्सली साहित्य और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Surrender: बीजापुर में कमजोर पड़ा लाल आतंक, 13 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

  • संयुक्त अभियान: DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम ने “माड़ बचाओ अभियान” के तहत परिया-काकुर जंगल में मुठभेड़ की।

  • 6 नक्सली ढेर: मुठभेड़ में PLGA प्लाटून-1 कमांडर राहुल पुनेम समेत 6 नक्सली मारे गए, जिनमें 4 महिला माओवादी भी शामिल थीं।

  • ₹48 लाख का इनाम: मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल ₹48 लाख का इनाम घोषित था।

  • भारी हथियार बरामद: मौके से AK-47, SLR, BGL लॉन्चर, 83 BGL सेल और भारी विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

  • बड़ी रणनीतिक सफलता: पुलिस और केंद्रीय बलों की इस संयुक्त कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। लगातार चलाए जा रहे अभियानों से नक्सली मोर्चे पर सुरक्षा बलों की पकड़ और मजबूत होती जा रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

नारायणपुर नक्सल एनकाउंटर नारायणपुर में 6 नक्सली ढेर PLGA कमांडर राहुल पुनेम Narayanpur Naxal encounter PLGA commander Rahul Punem Chhattisgarh Operation Monsoon छत्तीसगढ़ ऑपरेशन मॉनसून