कन्याभोज के लिए गई मासूम की मिली लाश, होंठ पर खून, चेहरे पर खरोंच थी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम की लाश पड़ोसी युवक की कार में मिली है। परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
6 year old girl dead body found car durg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम की लाश पड़ोसी युवक की कार में मिली है। परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने आरोपी युवक के कार और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 9 बजे बच्ची पास के मंदिर में अन्य बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

ये खबर भी पढ़िए....सर, मुझे पास कर दो, वरना मेरी शादी करा देंगे... टीचर से इमोशनल अपील

कार में सीट के नीचे मिली लाश

दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास पार्क एक युवक (28) की कार में पाई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया है।

ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

मासूम की दादी ने बताया कि उन्होंने युवक को दिन में कार के आसपास घूमते देखा था। युवक की तीन-चार कार है। शाम को उसने ही जानकारी दी कि बच्ची कार में है। कार लॉक थी, उसने ही दरवाजा खोला।

ये खबर भी पढ़िए....अफसरों से ऑफिसर्स मेस में CBI कर रही पूछताछ... महादेव सट्टा एप केस

हाथ अकड़े हुए थे, होंठ और नाक पर चोट

दादी ने बताया कि बच्ची बहुत बुरी हालत में सीट के नीचे पड़ी थी, उसके हाथ अकड़े हुए थे। चेहरे पर खरोंच के निशान थे। होंठ और नाक से खून निकल रहा था। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी।

ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश

Durg News | durg news in hindi | cg crime news | crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today

Durg News durg news in hindi cg crime news crime news chhattisgarh crime news Crime news The sootr crime news today