ट्रेन में छुपाकर 7KG गांजा लाया, ओडिशा के 3 सप्लायर और 2 कोचिए पकड़ाए

भिलाई नगर थाना पुलिस ने ओडिशा के तीन गांजा तस्कर समेत जिले के दो कोचियों को पकड़ा है। तीनों तस्कर ओडिशा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर आते थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
7kg ganja was brought hiding train3 suppliers Odisha caught the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई नगर थाना पुलिस ने ओडिशा के तीन गांजा तस्कर समेत जिले के दो कोचियों को पकड़ा है। तीनों तस्कर ओडिशा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर आते थे। स्थानीय कोचियों के माध्यम से दुर्ग-भिलाई में सप्लाई कर देते थे। आरोपियों के करूने से 7 अलग-अलग पैकेटों में 7.055 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी कार में इलेक्ट्रानिक तौल मशीन रखकर गांजा बेच रहे थे। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।

 

ये खबर भी पढ़िए...पहलगाम हमले में आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी को गोलियों से भून डाला

75 ग्राम चिट्टा बरामद

इसके अलावा मंगलवार को ही दुर्ग कोतवाली पुलिस ने हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 75 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है। तीनों आरोपी स्थानीय हैं।

ये खबर भी पढ़िए...कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला... छत्तीसगढ़ के 65 लोग फंसे

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार को भिलाई नगर पुलिस को सूचना मिली कि हॉस्पिटल सेक्टर निवासी सोनू ठाकुर अपने साथियों के साथ एक सफेद रंग की कार में गांजा की खरीदी बिक्री कर रहा है। महाराणा प्रताप भवन के पीछे रेलवे स्टेशन रोड वाहन में बैठा है। सूचना पर टीम ने घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर कार में बैठे पांच संदेही सीनू ठाकुर, सोम चंदेल, दिलीप कुमार भोई, प्रेमराज कुमुरा, कोड़रधर पात्री को पकड़ लिया।

ये खबर भी पढ़िए...

 

हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर से निकला सांप... डिलीवरी छोड़कर भागी नर्सेस

 

मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में मिली 2 लाश... 100 फीट गहरी खाई में गिरे

 

CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | bhilai crime news | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today

Chhattisgarh News CG News crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news bhilai crime news chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg crime news cg news update crime news today cg news today