कोतवाली थाने में ASI-आरक्षक ने एक-दूसरे को जमकर पीटा , कराया मेडिकल

Korba Kotwali police station : दो एएसआई और आरक्षक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। झगड़ा इनता बढ़ गया कि तीनों का ही मेडिकल कराना पड़ा। तीनों को ही लाइन अटैच कर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
A fight broke out between ASI and constable in Korba Kotwali police station the sootr

प्रतीकात्मक फोटो।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Korba Kotwali police station : कोतवाली थाने में 2 एएसआई और आरक्षक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। झगड़ा इनता बढ़ गया कि तीनों का ही मेडिकल कराना पड़ा। इसके बाद सीएसपी से मामले की जांच कराई गई। सीएसपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों ही लोगों को लाइन अटैच कर दिया गया है। मामला कोरबा के कोतवाली थाने का है।

ये खबर भी पढ़ें... मोबाइल चोरों का आतंक

बड़ी मुश्किल से तीनों के बीच- बचाव कराया

कोरबा स्थित कोतावाली थाने में बुधवार की शाम दो एएसआई और एक आरक्षक के बीच मारपीट की घटना हुई थी। जानकारी के अनुसार एएसआई अजय सिंह ठाकुर, अश्वनी वर्मा और आरक्षक नितेश मिश्रा आपस में किसी बात को लेकर झगड़ने लगे थे। घटना के वक्त आरक्षक मिश्रा रक्षित केंद्र में पदस्थ था। 

महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म ,  कर लें तैयारी

मामला इतना बढ़ गया कि तीनों के बीच हाथापाई हो गई। कोतवाली थाना परिसर में मौजूद पुलिस स्टाफ ने तीनों के बीच किसी तरह बीच- बचाव कराया।
मामले की खबर ऊपर तक पहुंच गई। इसक बाद पंचनामा की कार्रवाई की गई। सीएसपी से मामले की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तीनों ही लोगों को लाइन अटैच कर दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी की ओर से बनाए गए पंचनामे में कहा गया है कि तीनों ही लोगों का कृत्य पुलिस सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल है। 

देश-विदेश के 3000 कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट्स रायपुर में करेंगे मंथन

FAQ

कोरबा जिला कहां पर है ?
छत्तीसगढ़ में Korab District को 25 मई 1998 में पूरी तरह से राजस्व जिले का दर्जा प्राप्त हुआ था| इसका मुख्यालय कोरबा शहर में है। कोरबा शहर हसदेव और अहिरन नदी के संगम के किनारे पर स्थित है। कोरबा को छत्तीसगढ़ राज्य की ऊर्जाधानी भी कहा जाता है । कोरबा जिला बिलासपुर संभाग में आता है। Korab District मुख्यालय छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर दुरी पर है। Korab District कोरिया,सरगुजा,बिलासपुर,जांजगीर,रायगढ़ जिलों से घिरा हुआ है। Korab District का कुल क्षेत्रफल 7 लाख 14 हजार 544 हेक्टेयर है। इसमें से 2 लाख 83 हजार 497 हेक्टेयर वन भूमि है। यह कुल क्षेत्रफल का लगभग 40 प्रतिशत है|

विशाल मेगा मार्ट से खाने-पीने का सामान खरीद रहे हैं तो रहें सतर्क

cg news in hindi कोरबा न्यूज cg news hindi cg news update CG News कोरबा न्यूज इन हिंदी छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today