/sootr/media/media_files/2025/02/20/IrPinJQuUQpo7GwV0ZnV.jpg)
A four-member search committee was formed to select the Chief Information Commissioner in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने चार सदस्यीय सर्च कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी ACS मनोज पिंगुवा की अध्यक्षता में बनी है।
ये खबर भी पढ़ें... दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जवानों पर किया बड़ा हमला, एक जवान शहीद
इन्हें बनाया सर्च कमेटी का सदस्य
सर्च कमेटी में IAS निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा, अविनाश चंपावत शामिल हैं। ये सदस्य आवेदनों की स्क्रूटनी कर नाम तय करेंगे। अब तक मुख्य सूचना आयुक्त के लिए 58 आवेदन आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन साल से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली है। इसको लेकर अब चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। कमेटी को मुख्य सूचना आयुक्त के प्राप्त आवेदनों के संबंध में मापदंड तय और परीक्षण कर अनुशंसा देने के लिए कहा गया है।
ये खबर भी पढ़ें... जवानों से लूटे हथियारों के दम पर मुठभेड़ कर रहे नक्सली
तीन सदस्यीय कमेटी करेगी चयन
इस कमेटी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनाया गया है। मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी होती है। इसमें मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होते हैं। विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Coca Cola बनाने वाली फैक्ट्री के HR ने चुराया सीक्रेट फॉर्मूला, FIR
FAQ
ये खरब भी पढ़ें... पिता को मुखाग्नि देनी थी...ड्यूटी कर रहा बेटा बोला-वोटिंग बाद आ पाऊंगा