छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवती ने अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार और धर्म परिवर्तन के लिए जबरन दबाव की चौंकाने वाली शिकायत दर्ज की है। भिलाई नगर थाने में दर्ज मामले में आरोपी बादशाह खान पर नाबालिग से बलात्कार, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... ननकीराम कंवर ने केंद्र को सराहा, रमन सिंह और राज्य सरकार पर बोला हमला
नाबालिगा का दो बार करवाया गर्भपात
युवती ने बताया कि 2016 में भिलाई हॉस्पिटल सेक्टर में रहने वाले बादशाह खान से उसकी मुलाकात हुई थी। उस समय वह मात्र 17 साल की थी। बादशाह ने प्यार का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा किया। यह सिलसिला सालों तक चला। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन बादशाह ने जबरन उसका गर्भपात कराया। तीसरी बार गर्भवती होने पर युवती ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। बादशाह ने उर्दू में लिखे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाकर उसे पति-पत्नी का रिश्ता बताया। मगर औपचारिक रूप से न कोई शादी हुई और न निकाह हुआ।
ये खबर भी पढ़ें... अवैध खनन कर रहे ग्रामीण मलबे में दबे, 2 की मौत एक गंभीर
इस्लाम नहीं माना तो फेसबुक पर डाली फोटो
युवती का आरोप है कि ससुराल में उसे हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाला गया। उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और गोमांस खाने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, उसके 5 साल के बेटे का उसकी सहमति के बिना खतना कर दिया गया। आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कर दीं और कैप्शन में लिखा, "फुल नाइट इंज्वाय, बुक नाउ," साथ ही उसका फोन नंबर भी सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद युवती को रोजाना 15-20 अश्लील कॉल्स आने लगे, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई।
ये खबर भी पढ़ें... माफिया राज में फंसा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अस्पताल
पीड़िता ने कोर्ट से लगाई इंसाफ की गुहार
युवती ने अब कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई है और बादशाह को कड़ी सजा देने की मांग की है। उसने कहा कि उसकी जान को खतरा है और वह यह लड़ाई इसलिए लड़ रही है ताकि दूसरी लड़कियों को ऐसी यातना न सहनी पड़े। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
ये खबर भी पढ़ें... पोलावरम परियोजना से छत्तीसगढ़ के 9 गांवों पर डूब का खतरा
girl | Tortured | Durg | religious conversion | दुर्ग न्यूज | अत्याचार