चीनी साइबर ठगों के पास भेज रहा था छत्तीसगढ़ का पैसा, मुंबई से गिरफ्तार

साइबर ठगों द्वारा SHAADI.COM प्लेटफॉर्म, ADONI One ग्रुप और CISCO जैसी फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के नाम पर छत्तीसगढ़ में आम लोगों से ठगी की जा रही है।

author-image
Marut raj
New Update
A member of an international gang of cyber fraud was arrested from Mumbai the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

A member of an international gang of cyber fraud was arrested from Mumbai : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस की साइबर सेल ने मिशन साइबर सुरक्षा के तहत एक बड़ा खुलासा किया है। साइबर सेल ने साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े एक सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ठगी गई भारतीय रकम से क्रिप्टोकरेंसी खरीद कर उसे कंबोडिया स्थित चीनी साइबर ठगों के पास भेज रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... CG में UP पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रहा था नकली दरोगा, पकड़ा गया

60 से अधिक बैंक खातों का उपयोग

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राजनांदगांव पुलिस ने इसी गिरोह के चार सदस्यों पर कार्रवाई कर बड़ा खुलासा किया था। यह गिरोह कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर के माध्यम से भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था। गिरोह द्वारा SHAADI.COM प्लेटफॉर्म, ADONI One ग्रुप और CISCO जैसी फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह ने 60 से अधिक बैंक खातों में 5 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन कर कई लोगों को ठगा है।

ये खबर भी पढ़ें... फ्रांस के राष्ट्रपति को भेंट में PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ की कलाकृति

FAQ

राजनांदगांव पुलिस ने किस गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है और यह गिरोह क्या करता था ?
राजनांदगांव पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन ठगी कर क्रिप्टोकरेंसी खरीद कर कंबोडिया स्थित चीनी साइबर ठगों को भेजता था।
यह गिरोह भारतीय नागरिकों से कैसे ठगी करता था ?
यह गिरोह SHAADI.COM, ADONI One ग्रुप और CISCO जैसी फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के नाम पर भारतीय नागरिकों से ठगी करता था।
पुलिस की जांच में क्या खुलासा हुआ है ?
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह ने 60 से अधिक बैंक खातों में 5 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन किया और कई लोगों को ठगा।

ये खबर भी पढ़ें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश

ये खबर भी पढ़ें... 108 एम्बुलेंस चलाने वाली कंपनी की चोरी पकड़ी गई...30 करोड़ रुपए सरेंडर

छत्तीसगढ़ न्यूज Rajnandgaon News राजनांदगांव न्यूज rajnandgaon news in hindi Shaadi.com Chhattisgarh Cyber fraud chhattisgarh cyber fraud news