फ्रांस के राष्ट्रपति को भेंट में PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ की कलाकृति

छत्तीसगढ़ राज्य ने प्रधानमंत्री मोदी का दिल जीत लिया है। दौरे के बाद पीएम कई बाद प्रदेश की तारीफ कर चुके हैं। अब प्रदेश की चर्चा फ्रांस तक हुई है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
PM Modi presented Chhattisgarh's artwork to the French President
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फ्रांस दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया भर में पहचान दिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य ने प्रधानमंत्री मोदी का दिल जीत लिया है। दौरे के बाद पीएम कई बाद प्रदेश की तारीफ कर चुके हैं। अब प्रदेश की चर्चा फ्रांस तक हुई है। दरअसल, फ्रांस से लौटते वक्त उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा आर्ट को दर्शाती एक कलाकृति भेंट की। यह कलाकृति भारतीय कला और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये खबर भी पढ़ीए....सरकारी धन पर नहीं अपने पैसे खर्च कर महाकुंभ में डुबकी लगाएं सीएम

फ्रांस के बाद अमेरिका दौरे पर PM मोदी

फ्रांस का दौरा पूरा करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका पहुंचे। गुरुवार सुबह भारतीय समयानुसार, उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके वॉशिंगटन डीसी पहुंचने की जानकारी दी। पीएम मोदी इस दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जो भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने में मदद करेगा।

नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करने वाले तीसरे विदेशी नेता हैं, जिनका स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल में किया जाएगा। यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ीए....पुलिस परिवार ने की BJP सांसद पर FIR की मांग , TI से की थी बदसलूकी

 

FAQ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में छत्तीसगढ़ की किस सांस्कृतिक धरोहर को प्रमोट किया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा आर्ट को प्रमोट किया। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को डोकरा आर्ट की एक कलाकृति भेंट की, जो भारतीय कला और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस दौरे के बाद कहां यात्रा की?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे के बाद अमेरिका यात्रा की। वह गुरुवार सुबह भारतीय समयानुसार वॉशिंगटन डीसी पहुंचे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा भारत और अमेरिका के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने में मदद करेगा। यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के लिए अहम मानी जा रही है, खासकर जब मोदी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करने वाले तीसरे विदेशी नेता हैं।

ये खबर भी पढ़ीए....छत्तीसगढ़ के 75 लाख आदिवासी और 12 लाख इन्कम टैक्स पेयर को फायदा

 

ये खबर भी पढ़ीए....CG Breaking : प्रयागराज रवाना हुए CM साय, महाकुंभ में करेंगे स्नान

 

 

cg news in hindi Prime Minister Narendra Modi CG News cg news today PM Modi