पुलिस परिवार ने की BJP सांसद पर FIR की मांग , TI से की थी बदसलूकी

Demand for FIR against BJP MP Bhojraj Nag : संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ चेतावनी दी है कि यदि सांसद माफी नहीं मांगते हैं, तो आचार संहिता समाप्त होते ही वे सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

author-image
Marut raj
New Update
Demand for FIR against BJP MP Bhojraj Nag the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Demand for FIR against BJP MP Bhojraj Nag : कांकेर में सांसद भोजराज नाग और भानुप्रतापपुर के टीआई रामेश्वर देशमुख के बीच तनातनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में पुलिस परिवार ने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। 

ये खबर भी पढ़ें... locanto app से रशियन लड़कियाें की हो रही बुकिंग, ग्राहक भी होंगे अंदर

संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के सदस्य बुधवार को थाने पहुंचे। उन्होंने सांसद से माफी मांगने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश


आंदोलन की दी चेतावनी

पुलिस परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि सांसद माफी नहीं मांगते हैं, तो आचार संहिता समाप्त होते ही वे सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह पूरा मामला 9 फरवरी का है। दरअसल, भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग पर लगे जाम के कारण सांसद भोजराज नाग ने टीआई रामेश्वर देशमुख पर बीच सड़क पर अभद्र व्यवहार किया और अवैध वसूली का आरोप लगाया था।

ये खबर भी पढ़ें.... पूर्व महापौर एजाज ढेबर हो सकते हैं गिरफ्तार, शराब घोटाले में पेशी आज

 

जानकारी के अनुसार रविवार को भानुप्रतापपुर में बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री का नियम है, साथ ही चुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के रोड शो के कारण यातायात प्रभावित हुआ था।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद के विवादास्पद बयान और व्यवहार को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... अप्राकृतिक सेक्स से नहीं हुई थी पत्नी की मौत... ये कोई क्राइम भी नहीं

BJP cg news in hindi cg news hindi cg news live कांकेर भाजपा सांसद भोजराज नाग बीजेपी सांसद भोजराज नाग CG News सांसद भोजराज नाग का बयान छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today bhojraj nag BJP MP Bhojraj Nag cg news live news