/sootr/media/media_files/2025/02/12/uj9LwjOnp1ZpJ3cJB62k.jpg)
Russian girls are being booked through Locanto app : छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट चल रहा है। इसमें locanto app का उपयोग किया जा रहा है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। दरअसल, 6 फरवरी को रायपुर स्थित VIP रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ था। इसमें स्कूटी सवार तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
ये खबर भी पढ़ें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश
इन युवकों को एक कार ने अपनी चपेट में लिया था। इस कार को उज्जबेकिस्तान की रहने वाली युवती नोरा चला रही थी। उसके साथ एक वकील भावेश आचार्य भी था। बाद में पता चला कि उक्त युवती सेक्स वर्कर है और उसे यहां सेक्स रैकेट के जरिए लाया गया था। इंटरनेशनल कॉल गर्ल्स के अलावा मणिपुर, पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य राज्यों से भी लड़कियां यहां लाई जाती थीं।
ये खबर भी पढ़ें... पूर्व महापौर एजाज ढेबर हो सकते हैं गिरफ्तार, शराब घोटाले में पेशी आज
ग्राहकों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस को पूछताछ में पता चला था कि नोरा 20 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई आई थी। वह 30 जनवरी को रायपुर पहुंची थी। इसके बाद 31 जनवरी को उसकी वकील के साथ दलाल के माध्यम से पहली मुलाकात हुई। वे दोनों साथ में वीआईपी रोड स्थित एक होटल में रुके थे।
इसके बाद वकील ने फिर एक बार 5 और 6 फरवरी की दरमियानी रात नोरा से होटल में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं, जिसमें वकील के बैंक अकाउंट से दो बार 27-27 हजार का पेमेंट किया गया है। यहीं से पुलिस को छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट संचालित होने का पता चला। नोरा के पास से बरामद डायरी से बड़े खुलासे हुए। इसमें रैकेट के सरगना से सहित ग्राहकों का भी खुलासा हुआ। रैकेट का सरगना जुगल कुमार राय फरार हो गया था। वह पश्चिम बंगाल में भी सेक्स रैकेट चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें.... अप्राकृतिक सेक्स से नहीं हुई थी पत्नी की मौत... ये कोई क्राइम भी नहीं
इन आरोपियों को अब तक किया गया गिरफ्तार
1. रवि ठाकरे ( 55 ) पिता स्व. कृष्णा राव, निवासी आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।
2. जागेंद्र उइके उर्फ मोहन ( 29 ) पिता हरि उइके निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढ़ियारी रायपुर।
3. बृजेश साहा पिता विधान साहा उम्र 35 साल निवासी अम्बिकापुर सरगांव थाना गांधी नगर हाल पता कमल विहार सेक्टर 07, थाना टिकरापारा रायपुर।
4. मो. साजिद ( 28 ) पिता मो. तुफानी निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा
5. दिनेश लिलवानी ( 30 ) पिता सेवक राम लिलवानी निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा रायपुर।
6. शेख इमरान ( 34 ) पिता स्व. शेख रजा निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
7. अमित सोनी ( 28 ) पिता कमल सोनी निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।
8. रमेंद्र पाठक ( 32 ) पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डीडी नगर रायपुर।
9. शेख नूरुल हक ( 49 ) पिता स्व. ताजमुल हक निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
10. दुर्गेश पनागर ( 25 ) पिता मोतीराम पनागर निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा।
11. जुगल कुमार राय ( 39 ) पिता सशान्त चंद्र राय निवासी अशोक नगर ट्रांसफार्मर के पास गुढ़ियारी रायपुर।
12. रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
ये खबर भी पढ़ें... बलौदा बाजार हिंसा में देवेंद्र यादव के खिलाफ 6 हजार 970 पेज के सबूत