छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार

A passenger bus going from Jagdalpur to Prayagraj met with an accident : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई।

author-image
Marut raj
New Update
A passenger bus going from Jagdalpur to Prayagraj met with an accident the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

A passenger bus going from Jagdalpur to Prayagraj met with an accident : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

मध्य प्रदेश की सीमा पर हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार जगदलपुर से 22 यात्री महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ - मध्य प्रदेश की सीमा पर वेंकटनगर के खैरझीटी गांव के पास बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई और बचाव कार्य किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

एमपी के अनूपपुर जिला अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर भिजवाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। घायलों ने बताया की चालक रफ्तार से बस चला रहा था। मना करने पर भी ओवरटेक कर रहा था। लिहाजा यह हादसा हो गया।

ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

ये खबर भी पढ़ें.... विधायक को पार्टी से बाहर निकालेगी कांग्रेस...! नेताओं ने की शिकायत

jagdalpur News जगदलपुर न्यूज jagdalpur news in hindi प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज महाकुंभ 2025 प्रयागराज महाकुंभ prayagraj Prayagraj Mahakumbha prayagraj mahakumbh 2025