/sootr/media/media_files/2025/10/24/abvv-bilaspur-phd-admission-2025-seat-list-the-sootr-2025-10-24-18-24-37.jpg)
Bilaspur. बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (ABVV) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 विभिन्न विषयों में कुल 410 पीएच.डी. सीटों की उपलब्धता और उनसे जुड़े शोध गाइड (Research Supervisors) की सूची जारी कर दी है। यह सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट और संबद्ध कॉलेजों को भी भेज दी गई है।
कुलसचिव ने जारी की विषयवार सीटों की जानकारी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि सभी विभागों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह सूची तैयार की गई है। विश्वविद्यालय के पीएच.डी. अध्यादेश क्रमांक 42 के अनुसार, प्रत्येक प्राध्यापक (Professor) अधिकतम 8 शोधार्थियों, सह प्राध्यापक (Associate Professor) अधिकतम 6 शोधार्थियों, और सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) अधिकतम 4 शोधार्थियों को मार्गदर्शन कर सकते हैं।
जिन शिक्षकों की 1 अगस्त 2025 तक आयु 62 वर्ष पूरी हो रही है, या जिनकी सभी सीटें पहले से भरी हुई हैं, उन्हें इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।
संशोधन के लिए दिया गया समय
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों और शोध केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि यदि सूची में कोई त्रुटि, भिन्नता या संशोधन की आवश्यकता हो, तो तत्काल सूचना दें। यदि समय पर कोई आपत्ति या सुझाव नहीं मिलता है, तो सूची को अंतिम मानकर पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगा प्रवेश नोटिफिकेशन
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है। इस बार सीटों की जानकारी पहले ही कॉलेजों को दे दी गई है ताकि अभ्यर्थी समय रहते सीटों और गाइड की सूची देखकर आवेदन की तैयारी कर सकें। अधिकारियों का कहना है कि इससे छात्रों को परीक्षा के दौरान दस्तावेज या पात्रता को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें... आंखें बंद करना मुहावरे का क्या अर्थ है... B.Ed की प्रवेश परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल
विषयवार सीटों का वितरण
इस बार विश्वविद्यालय की ओर से घोषित 410 सीटों में से राजनीति शास्त्र (Political Science) में सर्वाधिक 54 सीटें, हिन्दी में 49 सीटें, कॉमर्स में 44 सीटें, रसायन शास्त्र (Chemistry) में 40 सीटें, और गणित (Mathematics) में 29 सीटें हैं। वहीं, मनोविज्ञान (Psychology) और लॉ (Law) विभागों में सबसे कम 4-4 सीटें रखी गई हैं। कुल मिलाकर, 20 विषयों में 410 शोध सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अधिकारियों का बयान
“विश्वविद्यालय का प्रयास है कि शोध कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ पारदर्शी और सुव्यवस्थित प्रवेश प्रक्रिया हो। अभ्यर्थी सीटों और गाइड की उपलब्धता की जांच कर आवेदन की तैयारी समय रहते पूरी करें।”
— कुलसचिव, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us