ACB caught engineer and accountant taking bribe : छत्तीसगढ़ में एसीबी ( ACB ) की टीम ने अलग-अलग जगहों पर दो बड़ी कार्रवाई हैं। इनमें अंबिकापुर के कार्यपालिका यांत्रिक कार्यालय नमनाकला में एंटी करप्शन ने छापा मारा। यहां अस्सिटेंट इंजीनियर को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
उधर, कोंडागांव में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोर लेखापाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल ने दृष्टिबाधित दिव्यांग की पदस्थापना करवाने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे थे।
ये खबर भी पढ़ें.... चुनाव से पहले ही जीत गई BJP की प्रत्याशी, नहीं लड़ पाई कांग्रेस
अस्सिटेंट इंजीनियर 27 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा
जानकारी के अनुसार रिश्वत लेते हुए पकड़े गए अस्सिटेंट इंजीनियर का नाम सचिन भगत है। वह लखनपुर डिविजन में पदस्थ है। फ्लाई ऐश प्लांट के लिए 27 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक लखनपुर बिजली विभाग के कार्यालय में पदस्थ एई सचिन भगत ने केवरी में फ्लाई ऐश प्लांट में बिजली कनेक्शन देने के लिए आवेदक से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ये खबर भी पढ़ें.... कांग्रेस का टिकट वापस कर प्रत्याशी ने थमा दिया इस्तीफा,इस बात पर भड़कीं
इसकी शिकायत एसीबी में करते हुए बताया गया था कि शुल्क जमा करने के साथ ही सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी उसके फ्लाई ऐश प्लांट के लिए बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था। ACB सरगुजा में शिकायत के बाद रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की प्लानिंग की ।AE सचिन भगत ने आवेदन को रिश्वत की रकम लेकर अंबिकापुर के बिजली विभाग के नमनाकला पावर हाउस स्थित कार्यालय में बुलाया था। वहां एसीबी की टीम ने दबिश देकर रिश्वतखोर AE सचिन भगत को पैसों के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
ये खबर भी पढ़ें... घर में रखा ढाई लाख किसानों का धान , केंद्रों पर टोकन बांटना किए बंद
दृष्टिबाधित दिव्यांग शिक्षक से मांगी रिश्वत
जानकारी के अनुसार दृष्टिबाधित दिव्यांग प्रार्थी दिलीप कुमार, निवासी दुर्ग द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की गई थी। इसमें बताया गया था कि उनका चयन समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक कार्यालय कोंडागांव में स्पेशल एजुकेटर के पद पर हुआ है। इसके बाद अरुण सेठिया, लेखापाल ( सूचना प्रबंधक समन्वयक ) , समग्र शिक्षा, जिला कोंडागांव से मिलने पर उसके द्वारा पदस्थापना करवाने के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।
आरोपी से बार-बार मिलने पर भी बगैर रिश्वत उसकी पदस्थापना नहीं की जा रही थी। इसके चलते प्रार्थी ने रिश्वत देने की बजाय आरोपी को पकड़वाने के लिए ACB में शिकायत कर दी। शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से अरुण सेठिया को पहली किश्त 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
ये खबर भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2700 कर्मचारियों और अधिकारियों दी जाएगी ट्रेनिंग