भारी पड़ गई रिश्वत... अधिकारियों को ACB ने रंगे हाथों पकड़ा, गई नौकरी

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अब तक कई अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में एसीबी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ACB caught officers red handed taking bribe lost jobs
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। एसीबी ने अब तक कई अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में एसीबी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने पटवारी और कोटवार को रिश्वत लेते पकड़ा है।
एसीबी ने पटवारी और कोटवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पटवारी और कोटवार गिरफ्तार

पाटन तहसील के सुरपा गांव में पटवारी चिन्मय अग्रवाल और उनके सहयोगी कोटवार भूषण लाल टेमरी को एसीबी ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी ने जमीन प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका देने के नाम पर 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

 पटवारी ने मांगी रिश्वत

रानीतराई निवासी प्रकाश चन्द्र देवांगन ने एसीबी को शिकायत की थी कि उनकी मां के नाम पर खरीदी गई कृषि जमीन के प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका के लिए पटवारी ने रिश्वत मांगी। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने योजना बनाई। मोलभाव कर रिश्वत की रकम को 70 हजार रुपए तक घटाया गया। प्रार्थी ने 20 हजार रुपए की पहली किश्त का इंतजाम कर आरोपियों को पकड़वाने का नाटक किया।

रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी

24 दिसंबर 2024 को दोपहर में, प्रकाश चन्द्र ने पाउडर लगे नोट पटवारी और कोटवार को दिए। जैसे ही उन्होंने पैसे स्वीकार किए, एसीबी की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

पाउडर लगे नोट जब्त

रिश्वत की रकम के लिए एसीबी ने विशेष पाउडर लगे नोट दिए थे। जैसे ही नोट आरोपियों के हाथ लगे, पाउडर के सबूत ने उनकी गिरफ्तारी को सुनिश्चित कर दिया। टीम ने दोनों के पास से रिश्वत की रकम जब्त कर ली।

एसीबी ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app

FAQ

दुर्ग जिले के पाटन में एसीबी ने किन अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया?
दुर्ग जिले के पाटन में एसीबी ने पटवारी चिन्मय अग्रवाल और उनके सहयोगी कोटवार भूषण लाल टेमरी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
रिश्वत के मामले में शिकायतकर्ता ने क्या कदम उठाया?
शिकायतकर्ता प्रकाश चन्द्र देवांगन ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि पटवारी ने उनकी जमीन के प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका देने के लिए 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने 70 हजार में समझौता किया और पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपए देने का नाटक किया, जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की।
रिश्वत लेते हुए आरोपियों को कैसे पकड़ा गया?
शिकायतकर्ता ने एसीबी से पाउडर लगे नोट लिए और उन्हें 20 हजार रुपए की पहली किश्त के रूप में आरोपियों को दिया। जैसे ही पटवारी और कोटवार ने पैसे लिए, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की रकम जब्त कर ली।

रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग

cg news in hindi Crime news The sootr crime news cg news update chhattisgarh crime news CG News cg crime news crime news today cg news today