वेलकम डिस्टिलरीज़ प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक गिरफ्तार, शराब घोटाले में झारखंड पुलिस की कार्रवाई

एसीबी झारखंड ने वेलकम डिस्टिलरीज़ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू बाबू को शराब घोटाला मामले में संदिग्ध बताया जा रहा है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
acb-jharkhand-arrests-welcome-distilleries-director-rajendra-jaiswal-liquor-scam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. ACB झारखंड ने वेलकम डिस्टिलरीज़ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू बाबू को शराब घोटाला मामले में संदिग्ध बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए झारखंड एसीबी की टीम शुक्रवार को बिलासपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस की सहायता से राजेंद्र जायसवाल को हिरासत में लिया।  अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तारी बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं और अवैध शराब कारोबार से जुड़े आरोपों के आधार पर की गई है। जिसकी जांच चल रही है। 

घोटाले की शुरुआत छग से

छग के जिस शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जाता है उसी मॉडल को  झारखंड में भी अपनाया गया। जिसका उद्देश्य निजी हित साधना और अवैध आर्थिक लाभ पाना बताया जा रहा है। अंतरराज्यीय सिंडिकेट से जुड़े इस मामले में जांच एजेंसियां कई व्यक्तियों और कंपनियों की गतिविधियों की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल 5 दिन की ईडी रिमांड पर,कोर्ट से मिली मंजूरी

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: हाईकोर्ट ने खारिज की चैतन्य बघेल की याचिका, ED की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती

छग में भी आरोपी

छग एसीबी के मुताबिक बिलासपुर जिले के कोटा छेरकाबांधा स्थित वेलकल डिस्टिलरीज छग शराब घोटाले में भी आरोपी है। मामले में न्यायालय ने कंपनी को तलब किया है। फिलहाल यह गिरफ्तारी झारखंड में शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

लगभग 1 अरब दबाकर बैठी है कंपनी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित वेलकम डिस्टलरी का 28 सालों का जलकर 89 करोड़ 99 लाख 61 हजार 338 रुपये का बकाया है। इन 28 सालों में वेलकम डिस्टलरी द्वारा कोई भुगतान नहीं किया गया है। लेकिन प्रशासन कंपनी को केवल रिकवरी के लिए नोटिस ही जारी कर रहा है। जबकि मामला विधानसभा तक में उठ चुका है। 

बिना अनुमति पानी निकाल रही कंपनी

बता दें कि बिलासपुर के ग्राम छेरकबांधा में स्थित वेलकम डिस्टरी द्वारा जल संसाधन विभाग से बिना अनुमति एवं अनुबंध के भू-जल का दोहन किया जा रहा है। परन्तु संस्थान को केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण नई दिल्ली से भू-जल दोहन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिनांक 05-01-2027 तक का प्राप्त है।

ये खबर भी पढ़ें... झारखंड शराब घोटाला में छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया गिरफ्तार, ACB ने पकड़ा

ये खबर भी पढ़ें... झारखंड शराब घोटाला मामले में रायपुर के उद्योगपति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

झारखंड शराब घोटाला ACB झारखंड वेलकम डिस्टिलरीज़ प्राइवेट लिमिटेड राजेंद्र जायसवाल
Advertisment