झारखंड शराब घोटाले में IAS विनय चौबे से ACB की पूछताछ

छत्तीसगढ़ में झारखंड में शराब घोटाले की पटकथा लिखी गई थी। अब इस मामले की जांच ने तेजी पकड़ ली है।ACB ने तत्कालीन आबकारी सचिव और IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे से पूछताछ शुरू की। ACB की टीम उनके आवास पर पहुंची और फिर उन्हें अपने कार्यालय ले गई।

author-image
Krishna Kumar Sikander
एडिट
New Update
ACB questioned IAS Vinay Chaubey in Jharkhand liquor scam the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में झारखंड में शराब घोटाले की पटकथा लिखी गई थी। अब इस मामले की जांच ने तेजी पकड़ ली है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने तत्कालीन आबकारी सचिव और IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे से पूछताछ शुरू की। ACB की टीम उनके आवास पर पहुंची और फिर उन्हें अपने कार्यालय ले गई। सूत्रों के मुताबिक, चौबे से झारखंड में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर लागू हुई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के बारे में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस और CRPF ने 5 नक्सलियों को दबोचा, 36 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

इस घोटाले की जड़ें छत्तीसगढ़ से जुड़ी हैं, जहां स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और बड़े कारोबारियों की मिलीभगत सामने आई है। छत्तीसगढ़ में इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुरू की थी, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मामले को अपने हाथ में लिया। ED की जांच में पता चला कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला करने वाले सिंडिकेट ने ही झारखंड में नई आबकारी नीति लागू करवाकर उसी पैटर्न पर घोटाला किया। 

ये खबर भी पढ़ें... चित्रकोट पर्यटन स्थल पर हंगामा, नाका सील होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

ED और ACB की कार्रवाई

ED की छत्तीसगढ़ इकाई ने IAS विनय चौबे को समन जारी कर पूछताछ की थी। चौबे ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि आबकारी नीति सरकार की सहमति से लागू हुई थी। हालांकि, झारखंड के एक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ EOW में FIR दर्ज कर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट ने ही झारखंड में सुनियोजित घोटाला किया। इसके बाद ED ने अक्टूबर 2024 में चौबे सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। झारखंड ACB ने भी राज्य सरकार की अनुमति के बाद प्रारंभिक जांच (PE) दर्ज कर जांच शुरू की है।

ये खबर भी पढ़ें... कोरबा SECL खदान में भू-विस्थापित कर्मचारियों ने अधिकारी को पीटा, ऑफिस में तोड़फोड़, 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी जारी

छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाले की जांच तेज है। मंगलवार को दुर्ग-भिलाई में कई ठिकानों पर छत्तीसगढ़ ACB ने छापेमारी की। दो दिन पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई थी। कवासी लखमा सहित कई बड़े अधिकारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ की जेल में हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 'जल-क्रांति': हसदेव जलाशय में बनेगा राज्य का पहला एक्वा पार्क

पाकिस्तान कनेक्शन का दावा

जांच में यह भी सामने आया है कि शराब घोटाले के तार कथित तौर पर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े हैं, जिन्हें पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए कुछ कार्य सौंपे गए थे। हालांकि, इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हुई है। झारखंड और छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की यह जांच अब और गहरा रही है, जिसमें कई बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है।

Questioned | Jharkhand Liquor Scam | Jharkhand Liquor scam like Chhattisgarh | झारखंड शराब घोटाला | आईएएस | एसीबी

छत्तीसगढ़ पूछताछ एसीबी आईएएस झारखंड शराब घोटाला Jharkhand Liquor scam like Chhattisgarh Jharkhand Liquor Scam IAS Questioned acb