पुलिस और CRPF ने 5 नक्सलियों को दबोचा, 36 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गढ़चिरौली पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में पांच नक्सलियों को पकड़ा गया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Police CRPF arrested 5 Naxalites chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गढ़चिरौली पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में पांच नक्सलियों को पकड़ा गया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है और दो को हिरासत में लिया गया है। इन नक्सलियों पर कुल मिलाकर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामान भी जब्त किए हैं।

ऑपरेशन की पृष्ठभूमि

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भामरागढ़ उप विभाग के लाहेरी उप पोस्ट के अंतर्गत मौजा बिनगुंडा गांव में लगभग 50-60 नक्सली एकत्र हुए हैं। इसके बाद गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल के नेतृत्व में C-60 (स्पेशल एक्शन टीम) की 8वीं बटालियन और CRPF की 37वीं बटालियन की "ए कंपनी" को कार्रवाई के लिए भेजा गया।

ये खबर भी पढ़ें... यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स के अकाउंट खतरे में, अगला नंबर कहीं आपका तो नहीं?

ऐसे हुआ ऑपरेशन

18 मई को CRPF की टीमें सदर जंगल क्षेत्र में रवाना की गईं। 19 मई को C-60 कमांडो दस्ते ने बिनगुंडा गांव को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कई नक्सली घात लगाने की तैयारी में थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने बिना किसी फायरिंग के 5 नक्सलियों को हिरासत में ले लिया। बाकी माओवादी जंगल और गांव के रास्ते भाग निकलने में सफल रहे।

जब्त हथियार और सामग्री

पुलिस ने पकड़े गए नक्सलियों से कुल 7 आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद जब्त किया, जिनमें शामिल हैं एक स्वचालित SLR रायफल, एक 303 रायफल, तीन SSR रायफल, दो अन्य बंदूकें। नक्सली साहित्य, सामान और दैनिक उपयोग की सामग्री। 

ये खबर भी पढ़ें... कोरबा SECL खदान में भू-विस्थापित कर्मचारियों ने अधिकारी को पीटा, ऑफिस में तोड़फोड़, 4 गिरफ्तार

पकड़े गए नक्सलियों की पहचान

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान निम्न प्रकार से की गई है उंगी मंगरू होयम उर्फ सुमली, रैंक: DVCM (डिवीजनल कमेटी मेंबर), प्लाटून नं. 32, जिला: बीजापुर, इनामी राशि: ₹10 लाख। 

पल्लवी केसा मीडियम उर्फ बंडी, रैंक: ACM (एरिया कमेटी मेंबर), प्लाटून नं. 32, जिला: बीजापुर, इनामी राशि: ₹8 लाख। 

देवे कोसा पोडियाम उर्फ सबिता, सदस्य, प्लाटून नं. 32, जिला: बीजापुर, इनामी राशि: ₹6 लाख। और दो अन्य नाबालिग माओवादी, जिनकी उम्र की पुष्टि नहीं हो सकी, उन्हें बाल न्यायालय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।उनकी अपराधिक संलिप्तता की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग में दिन-दहाड़े व्यापारी से लूट... 18 लाख लेकर भागा बदमाश

गढ़चिरौली पुलिस की लगातार सफलता

गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर बीते वर्षों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है:

जनवरी 2022 से अब तक कुल 103 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

गढ़चिरौली को नक्सल विरोधी अभियानों में भारत के सबसे सक्रिय और प्रभावी जिलों में गिना जाता है।

ये बोले अधिकारी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह कार्रवाई हमारी रणनीतिक तैयारी और स्थानीय नेटवर्किंग की सफलता है। बिना गोली चलाए माओवादियों को पकड़ा जाना हमारी टीम की दक्षता का प्रमाण है।"

इस अभियान से न केवल क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि यह माओवादियों के मनोबल को भी झटका देगा। सुरक्षा बलों ने यह भी संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस प्रकार के सटीक और शांतिपूर्ण ऑपरेशन जारी रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... चित्रकोट पर्यटन स्थल पर हंगामा, नाका सील होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

police | Anti Naxal operation | naxalite | chattisgarh | नक्सली गिरफ्तार | 5 नक्सली गिरफ्तार | एंटी नक्सल ऑपरेशन | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ एंटी नक्सल ऑपरेशन 5 नक्सली गिरफ्तार नक्सली गिरफ्तार पुलिस chattisgarh naxalite Anti Naxal operation CRPF police