चित्रकोट पर्यटन स्थल पर हंगामा, नाका सील होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित चित्रकोट पर्यटन स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां नाका लगाकर से पर्यटकों के वाहन प्रवेश और पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा था। एसडीएम ने रोक लगा दी तो ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

author-image
Krishna Kumar Sikander
एडिट
New Update
Chaos at Chitrakote tourist spot, villagers protest after check post is sealed the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित प्रसिद्ध चित्रकोट पर्यटन स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। लोहंडीगुड़ा एसडीएम नीतीश वर्मा ने ग्राम समिति द्वारा संचालित नाका को अवैध घोषित कर सील कर दिया। यह नाका लंबे समय से पर्यटकों के वाहन प्रवेश और पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूल रहा था। एसडीएम के इस कदम से नाराज ग्रामीणों ने सरपंच भंवर मौर्य के नेतृत्व में मारडूम चौक पर चित्रकोट मार्ग जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... कॉलेजों में पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण

पुरानी समिति पर भ्रष्टाचार के आरोप

सरपंच भंवर मौर्य का आरोप है कि मार्च में ग्राम सभा के माध्यम से नई समिति को नाका संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि पुरानी समिति पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने दावा किया कि पुरानी समिति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन नई समिति के कार्यों पर रोक लगा दी गई। मौर्य ने एसडीएम पर उनके मेहमानों के लिए उचित व्यवस्था न करने के कारण यह कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने करीब पांच घंटे तक कड़ी धूप में सड़क पर डटकर विरोध जताया, जिससे चित्रकोट घूमने आए पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें... यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स के अकाउंट खतरे में, अगला नंबर कहीं आपका तो नहीं?

पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया

विवाद की सूचना के बाद मौके पर एसडीएम नीतीश वर्मा, तहसीलदार कैलाश पोयम, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी और लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी रवि कुमार बैगा ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। अंततः एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया और उन्हें लोहंडीगुड़ा थाने ले जाया गया।

ये खबर भी पढ़ें... बच्चों के पोस्टमॉर्टम के लिए 10-10 हजार मांगने का आरोप, डूबने से हुई थी दो भाइयों की मौत

एसडीएम का दावा, नाका का संचालन गैरकानूनी 

एसडीएम नीतीश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि नाका का संचालन गैरकानूनी था और इसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान समिति पंजीकृत नहीं है और जिस ग्राम सभा में नई समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसमें केवल 25 लोगों के हस्ताक्षर हैं, जिनमें ज्यादातर समिति के सदस्य ही शामिल हैं। यह विवाद चित्रकोट जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के बीच तनाव को उजागर करता है।

ये खबर भी पढ़ें... सेंट्रल जेल में बंदी की मौत... सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

 

chaos | Chitrkot Waterfall | villagers | protest | Check Post | sealed | Bastar | चित्रकोट जलप्रपात | हंगामा | ग्रामीणों का प्रदर्शन | बस्तर 

chaos Chitrkot Waterfall villagers protest Check Post sealed Bastar Chhattisgarh चित्रकोट जलप्रपात हंगामा नाका ग्रामीणों का प्रदर्शन बस्तर छत्तीसगढ़