छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जेल में कैद एक बंदी की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बंदी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजन ने इसे हत्या का मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी के ग्राम बिनैका निवासी 20 वर्षीय कन्हैया सोनी दो माह पहले मारपीट के मामले में जेल में बंद था। रविवार को उसकी जेल में मौत हो गई। जेल प्रशासन इसे सामान्य मौत बता रही है।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
बंदी की तबियत बिगड़ी हुई थी
जेल प्रशासन के अनुसार अचानक बंदी की तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन ने कन्हैया की हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिवार वालों का कहना है कि शुक्रवार तक कन्हैया पूरी तरह स्वस्थ था। ऐसे में अचानक तबीयत बिगड़ने व मौत हो जाने से सभी हताभ हैं। मृतक के पड़ोसी ओम प्रकाश टंडन ने कहा कि समय रहते कन्हैया को अस्पताल लाया जाता तो उसकी जान बचाई सकती थी। परिजन ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सार्वजनिक करने के साथ ही उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
ये खबर भी पढ़िए...शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई...ACB-EOW की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर मारा छापा
कन्हैया के साथ कुछ जरूर गलत हुआ: चाचा
मृतक के चाचा अशोक कुमार सोनी ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें मौत की समय पर न तो सूचना दी गई और न ही किसी तरह की स्पष्ट जानकारी मिली। उनका कहना है कि जेल में कन्हैया के साथ जरूरत कुछ गलत हुआ है, जिसे छिपाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...तबादले का फर्जी आदेश लेकर जॉइन करने पहुंची दो शिक्षिकाएं... ऐसे खुला राज
सेंट्रल जेल | सेंट्रल जेल में मौत | Bilaspur News | bilaspur news in hindi | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update
ये खबर भी पढ़िए...CM हुए सख्त... बोले - काम करो नहीं तो सस्पेंड के लिए तैयार रहो