/sootr/media/media_files/2025/10/16/acb-trap-two-clerks-caught-taking-bribe-balod-cmho-office-the-sootr-2025-10-16-17-30-15.jpg)
Balod. छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को बालोद जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में पदस्थ दो बाबुओं को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपी युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत हैं।
50 हजार रुपए की मांग की थी रिश्वत
मामले (Balod Bribe Case) की शिकायत वाहन चालक मुकेश कुमार यादव ने एसीबी रायपुर में दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका डिमोशन कर उसे चौकीदार पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में पदस्थ कर दिया गया था। इस आदेश के खिलाफ उसने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट से उसे स्टे ऑर्डर मिला और वह पुनः वाहन चालक के पद पर बहाल हुआ। इसके बाद CMHO कार्यालय के दोनों बाबुओं ने उससे सर्विस बुक सत्यापन और एरियर निकालने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
पहले ले चुके थे 20 हजार रुपए
शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों बाबू पहले ही 20 हजार रुपए एडवांस के रूप में ले चुके थे और बाकी 30 हजार रुपए गुरुवार को देने के लिए कहा गया था। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। जैसे ही आरोपी बाबू प्रार्थी से दूसरी किश्त के रूप में 15-15 हजार रुपए (कुल 30 हजार रुपए) ले रहे थे, टीम ने उन्हें मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़ें... राजनांदगांव में सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर EOW-ACB की रेड, तलाशी जारी
एसीबी ने किया मामला दर्ज
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम अब दोनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है। यह कार्रवाई एसीबी द्वारा हाल के महीनों में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक मानी जा रही है, जिससे सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सख्त संदेश गया है।