भारत सहित कई देशों के मंदिरों में जाएंगे आचार्यश्री के चरण चिह्न

Acharya Vidyasagars footprints : आचार्य विद्यासागर महाराज जी के 108 चरण चिह्न बनवाए गए हैं। ये चरण चिह्न भारत सहित कई देशों के मंदिरों में स्थापित होंगे। ।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Acharya Vidyasagars footprints will installed in temples abroad
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Acharya Vidyasagars footprints : आचार्य विद्यासागर महाराज के चरण चिह्न अष्टधातु से बनाए गए हैं। ये स्मारक के मध्य में स्थापित होंगे। प्रत्येक चरण चिह्न का वजन करीब 100 किलो है। ऐसी 108 चरण पादुकाएं ( चरण चिह्न ) बनाई गई हैं। अनावरण के बाद भारत सहित कई देशों के दिगंबर जैन मंदिरों में स्थापित करने के लिए चरण चिह्न यहां से भेजे जाएंगे। 

विद्यासागर महाराज की पहली समाधि स्म‍ृति दिवस, अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़

चंद्रगिरी पर्वत पर आचार्यश्री की समाधि

आचार्य विद्यासागर के समाधिस्थल पर बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 6 फरवरी को करेंगे। डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी पर्वत पर आचार्यश्री के समाधि स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा।

शाह के प्रवास को देखते हुए डोंगरगढ़ में सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ और आईटीबीपी के कुल 900 जवानों को नगर में तैनात किया गया है। उनके लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। 

निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, BJP भरवा रही फॉर्म

शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी व अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। समाधि स्थल को नमन कर वे यहां बनने वाले भव्य स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। अष्टधातु से निर्मित 108 चरण चिन्हों का आशीर्वाद लेकर वे मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे पौधरोपण भी करेंगे। 

ड्रोन से भी होगी निगरानी

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जाएगी। बिना जांच के परिसर में किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। एसपी ने बताया कि डोंगरगढ़ के आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन भी किया जा रहा है। यहां पूरे आयोजन की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पूरे प्रदेश से 900 जवानों को तैनात किया जा रहा है, सीआरपीएफ व आईटीबीपी की टीम शामिल रहेगी।

लड़के को गोद में बिठाकर कार चला रही थी रशियन लड़की...पकड़ी गई

FAQ

आचार्य विद्यासागर महाराज के चरण चिह्न किस धातु से बनाए गए हैं और उनका क्या महत्व है?
आचार्य विद्यासागर महाराज के चरण चिह्न अष्टधातु से निर्मित किए गए हैं। प्रत्येक चरण चिह्न का वजन करीब 100 किलो है, और कुल 108 चरण पादुकाएं बनाई गई हैं। इन्हें अनावरण के बाद देशभर के दिगंबर जैन मंदिरों में स्थापित किया जाएगा।
चंद्रगिरी पर्वत पर आयोजित होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में कौन-कौन प्रमुख अतिथि शामिल होंगे?
इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। वे समाधि स्थल को नमन करने के बाद भव्य स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।
डोंगरगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को कैसे सुनिश्चित किया गया है?
डोंगरगढ़ में सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के कुल 900 जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए तीन लेयर की व्यवस्था की गई है, और ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। बिना जांच के किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

 

CG Breaking : तमन्ना भाटिया आज आएंगी रायपुर

जैन आचार्य विद्यासागर आचार्य विद्यासागर महाराज की तपोस्थली Acharya Vidyasagar Maharaj आचार्यश्री विद्यासागर आचार्य विद्यासागर महाराज Acharya Vidyasagar Maharaj Life विद्यासागर महाराज