सरकारी गाड़ी में पेट्रोल के नाम पर लाखों के घोटाले में अपर संचालक नपे

भ्रष्टाचार के इस केस में पहले ही क्लर्क को सस्पेंड किया जा चुका है। क्षेत्रीय अपर संचालक रायपुर की संलिप्तता पाए जाने के बाद यह कार्रवाई उच्च शिक्षा विभाग ने की है।

author-image
Marut raj
New Update
Additional Director CL Devangan Regional Office Higher Education Raipur suspended the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Additional Director CL Devangan Regional Office Higher Education Raipur suspended : सरकारी गाड़ी में पेट्रोल के नाम पर लाखों रुपए के भ्रष्टाचार मामले में उच्च शिक्षा विभाग के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ अपर संचालक सीएल देवांगन को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी के फायर ब्रांड पूर्व मंत्री ने लिया 100 करोड़ का मुआवजा

भ्रष्टाचार के इस केस में पहले ही क्लर्क को सस्पेंड किया जा चुका है। क्षेत्रीय अपर संचालक रायपुर की संलिप्तता पाए जाने के बाद यह कार्रवाई उच्च शिक्षा विभाग ने की है। इस मामले में विभाग और भी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी में है। प्रारंभिक जांच में साढ़े 18 लाख रुपया का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... पेट्रोल घोटाला : बिना गाड़ी चले 6 महीने में 6 लाख के पेट्रोल की खपत

गाड़ी बिना चले ही 6 महीने में 6 लाख रुपए का पेट्रोल पी गई

 

क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में अपर संचालक की गाड़ी बिना चले ही 6 महीने में 6 लाख रुपए का पेट्रोल खपत कर गई। इस गड़बड़ी का मास्टरमाइंड बाबू आकाश श्रीवास्तव था। उसने सुनियोजित तरीके से कूटरचना कर करीब 18.55 लाख रुपए का गबन किया। इसके अलावा इसी कार्यालय में चार फर्जी कर्मचारियों के नाम पर 10 महीने तक वेतन देने 10-10 हजार रुपए निकाले गए।

ये खबर भी पढ़ें... CG BREAKING : लड़की देखकर लौट रहे बाइक सवार पिकअप से टकराए, 3 की मौत

उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि आकाश श्रीवास्तव ने अनधिकृत रूप से गैरमौजूद रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दिया, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है। इस आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनका मुख्यालय नवा रायपुर स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले के सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने किया जवानों पर हमला , IED ब्लास्ट की चपेट में आए जवान

 छत्तीसगढ उच्च शिक्षा विभाग | Chhattisgarh Higher Education Department | रायपुर न्यूज | Raipur News | raipur news in hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today 

Raipur News रायपुर न्यूज CG News छत्तीसगढ उच्च शिक्षा विभाग Chhattisgarh Higher Education Department raipur news in hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live