CG BREAKING : लड़की देखकर लौट रहे बाइक सवार पिकअप से टकराए, 3 की मौत

Balrampur Road Accident : बाइक सवारों को सामने से आता देखकर पिकअप चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार में वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका।

author-image
Marut raj
New Update
Balrampur Road Accident the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Balrampur Road Accident : बलरामपुर जिले में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीनों रविवार दोपहर बाइक से शादी के लिए लड़की देखकर शंकरगढ़ लौट रहे थे। हादसे में तीनों लोगों के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की है।टक्कर के बाद तीनों की लाश सड़क पर बिखरी पड़ी रही। वहीं पिकअप ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

ये खबर भी पढ़ें... जितनी चाहोगे उतनी मिलेगी शराब... मिलावटी मत पिया करो

पिकअप ड्राइवर ने की थी बचाने की कोशिश

जानकारी के अनुसर पटना गांव के रहने वाले खेलसाय नगेशिया (25) की शादी की तैयारी थी। खेलसाय, भंडारी नगेशिया (65) और फुलसाय नगेशिया (27) बाइक से लड़की देखने सामरी थाना क्षेत्र के सबाग गए थे। वे रविवार सुबह वापस शंकरगढ़ लौट रहे थे। कुसमी-शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर चिरई घाट में तेज रफ्तार में बाइक और पिकअप में भिड़ंत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... वकीलों ने करा दिया जज का ट्रांसफर, दो महीने से चल रही थी तना-तनी

घटना के दौरान बाइक और पिकअप दोनों की रफ्तार तेज थी। बाइक सवारों को सामने से आता देखकर पिकअप चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार में वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और बाइक सीधे पिकअप से जा टकराई।

ये खबर भी पढ़ें... 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मई में आएगा, 26 से कॉपियां होंगी चेक

टक्कर के बाद तीनों उछलकर सड़क में गिर गए। सिर और सीने में आई गंभीर चोट के कारण तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस और ट्रैफिक की टीम मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... जिससे संघ की तकरार वही BJP को प्यारा, क्या है साहब की ब्यूटी का राज

बलरामपुर न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

CG News बलरामपुर न्यूज cg news in hindi cg news hindi cg news today balrampur road accident cg news live news cg news live