/sootr/media/media_files/2025/03/23/xbKxsAFuvGDhaGs2DeJR.jpg)
New Excise Policy for Financial Year 2025-26 : अब मांग के अनुरूप शराब उपलब्धता कराई जाएगी। ये फैसला नई आबकारी नीति को लेकर हुई बैठक में लिया गया है। शनिवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की नई आबकारी नीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आबकारी सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मदिरा दुकानों में उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप शराब की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी ब्रांड और लेबल का प्रदर्शन उचित तरीके से किया जाए। उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस वित्त वर्ष में 12 हजार 500 करोड़ के टैक्स कलेक्शन का टारगेट रखा है।
ये खबर भी पढ़ें... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए बन रहे 150 पक्के टॉयलेट
मिलावटी शराब की बिक्री पर कार्रवाई
आबकारी सचिव आर. संगीता ने दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के समय पर वेतन भुगतान पर भी जोर दिया। वहीं, सचिव ने अवैध और मिलावटी शराब की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही। बैठक में बिलासपुर संभाग के आठ जिलों के आबकारी अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नए वित्त वर्ष की तैयारियों की समीक्षा की।
ये खबर भी पढ़ें... 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मई में आएगा, 26 से कॉपियां होंगी चेक
इसमें ड्यूटी दरें, शुष्क दिवस और बायोमेट्रिक उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। मदिरा दुकानों में विक्रय सीमा और संचालन में सावधानियों पर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग की सचिव एवं सह आबकारी आयुक्त आर संगीता ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। अपर आयुक्त आबकारी आशीष श्रीवास्तव, बिलासपुर संभाग के उपायुक्त विजय सेन शर्मा और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें... वकीलों ने करा दिया जज का ट्रांसफर, दो महीने से चल रही थी तना-तनी
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... जिससे संघ की तकरार वही BJP को प्यारा, क्या है साहब की ब्यूटी का राज
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग | chhattisgarh Excise department | बिलासपुर न्यूज इन हिंदी | बिलासपुर न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today