शीतलहर तो शुरुआत है अभी तो कंपकंपी बांकी है... जमाकर रख देगी ठंड

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। कहीं कोहरे छाए हुए हैं तो कहीं ओस की परतें जम रही हैं। वहीं सरगुजा संभाग में तापमान 6 डिग्री से भी कम है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
After 2 days temperature drop further and there severe cold

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शीतलहर लहर चल रही है। सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी बेहद कम है जिसके कारण राहगीर गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं। यहां उत्तर से आ रही ठंडी हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सुबह शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो प्रदेश में सबसे कम था।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

रायपुर के OPD की टाइमिंग बदली

इस बीच ठंड के चलते रायपुर के मेकाहारा में OPD की टाइमिंग बदल गई है। अब OPD में रजिस्ट्रेशन सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगा। छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद उत्तर भारत से सर्द हवा आने से तापमान और गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। वहीं अगले 5 दिनों तक मौसम ड्राई रहेगा।

IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, ऑपरेशन से लौट रही थी फोर्स

प्रदेश के सभी संभागों में ठंड कम

प्रदेश के सभी संभागों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ने के कारण ठंड कम हो गई है। यह बढ़ोतरी अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। इससे तापमान सामान्य के बराबर और कहीं-कहीं पर उससे अधिक भी पहुंच सकता है।

इन दिनों प्रदेश में सरगुजा संभाग सबसे ठंडा है। यहां के जिलों में रात का पारा सामान्य से कम है। वहीं मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा है। दुर्ग जिले में रात का तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री तक कम रहा।

जिस रोड भ्रष्टाचार के लिए मुकेश की हत्या... उसी की रिपोर्ट दबा दी

 

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर के 4 टुकड़े

cg Weather News Chhattisgarh weather update CG Weather Update Weather Updates Chhattisgarh weather update today Chhattisgarh Weather News Weather update imd weather update winter season CG Today Weather Update Weather Update Today