बस्तर के बाद ये स्पॉट बनी ईको टूरिज्म मॉडल, विदेशी कह रहे Amazing...

CG Tourism : अगर आप भी अब तक जबर्रा हिलर्स नहीं आए हैं तो एक बार जरूर आइए... छत्तीसगढ़ के इस टूरिज्म स्पॉट के विदेशी भी फैन हो रहे हैं। यहां विदेशी आकर मेडिटेशन कर रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
After Bastar this spot became an eco tourism model
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Tourism Place : अगर आप भी अब तक जबर्रा हिलर्स नहीं आए हैं तो एक बार जरूर आइए... छत्तीसगढ़ के इस टूरिज्म स्पॉट के विदेशी भी फैन हो रहे हैं। यहां विदेशी आकर मेडिटेशन कर रहे हैं। इस जगह की हरी-भरी खूबसूरती और शांत वातावरण ने लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें कि जबर्रा में वन औषधियों का भंडार है। जो की अपने आप में अद्भुत है। 

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए


विदेशों से यहां आ रहे लोग

जबर्रा हिलर्स के दीवाने अब भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी हो रहे हैं। यहां दिल्ली, पुणे, बेंगलुरू, नागपुर, रायपुर, राजस्थान सहित विदेशी नीदरलैंड, ऑष्ट्रेलिया, अमेरिका, पोलैंड, जापान, लंदन और श्रीलंका से पर्यटक आते हैं। यहां का शांत वातावरण पर्यटकों को इतना लुभा रहा है कि, लोग घंटों बैठकर योग और मैडिटेशन करते हैं।

Jabarra

फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता


वनौषधि, नदी, पहाड़ सब कुछ है यहां 


जबर्रा हिल्स में पर्यटकों की सुविधा के लिए 20 सदस्यों का समूह बना है, जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इन युवाओं को जबर्रा हिलर्स नाम से जाना जाता है। जबर्रा हिलर्स के युवा यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को ना केवल ठहरने, खाने और गाईड की व्यवस्था करता है, बल्कि पर्यटकों का जोर-शोर से स्वागत करते हैं। इसके साथ ही पर्यटकों को जबर्रा के पर्वत, नदी की सैर कराने के साथ ही वनौषधि की जानकारी देते हैं। इससे इन युवाओं के आय का जरिया तो बना ही है, बल्कि पर्यटकों को सुविधा भी मिल रही है। 

कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी

ईको टूरिज्म मॉडल बना स्पॉट

शांत घने जंगल के बीच पहाड़ में ट्रेकिंग का मजा, कलकल बहती नदी के किनारे सैर, फुर्सत के पल बिताने रेस्ट हाउस, वन औषधियों से उपचार का तरीका बताने वैद्य, पर्वतों की सैरगाह का आनंद देने गाइड, आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाने लोगों का समूह और आदिवासी व्यंजनों की मिठास, यह सब कुछ शहर के कोलाहल से दूर धमतरी जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड के जबर्रा में है। 

देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल

cg news hindi chhattisgarh news update cg news update chhattisgarh tourism cg tourism dhamtari travel place dhamtari tourism ईको टूरिज्म मॉडल Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh Tourism Board Chhattisgarh News