DRG जवान के बाद नक्सलियों ने एक युवक को मार डाला, बस्तर में दहशत

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी जवान के शहीद होने के बाद अब नक्सलियों ने एक की जान ले ली है। नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
After DRG jawan Naxals killed youth panic in Bastar kanker
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी जवान के शहीद होने के बाद अब नक्सलियों ने एक की जान ले ली है। नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया। इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि दक्षिण अबूझमाड़ इलाके के जंगल में शनिवार, 4 जनवरी देर रात नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी की इस कार्रवाई में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था। इसका बदला नक्सलियों ने एक युवक की जान लेकर की। 

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

बेकसूरों की जान ले रहे नक्सली

यह पूरा मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है। जिस युवक की नक्सलियों ने हत्या की है, वह टेकामेटा गांव का रहने वाला था। नक्सलियों ने युवक से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। युवक की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। बता दें कि आज ही छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके के जंगल में सुरक्षा के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। 

फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता

इस एनकाउंटर में पुलिस के जवानों ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। शनिवार शाम से दोनों ओर से लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। एनकाउंटर में जवानों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं। बता दें कि इस एनकाउंटर के लिए 1000 जवानों की टीम अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए गई हुई थी।

कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी

FAQ

नक्सलियों ने युवक की हत्या क्यों की?
नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और बदले के रूप में उसकी हत्या कर दी।
नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में क्या हुआ?
दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने क्या-क्या बरामद किया?
मुठभेड़ के दौरान जवानों ने नक्सलियों से कई हथियार बरामद किए।

देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल

naxal killed cg news hindi naxal killed boy in kanker chhattisgarh news update CG Naxal Attack cg news update basatr naxal terror bastar naxal news CG News Chhattisgarh news today cg news today Naxal Chhattisgarh News