/sootr/media/media_files/2025/01/05/A6eF1jb1pW3qa0yy6FLW.jpg)
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी जवान के शहीद होने के बाद अब नक्सलियों ने एक की जान ले ली है। नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया। इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि दक्षिण अबूझमाड़ इलाके के जंगल में शनिवार, 4 जनवरी देर रात नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी की इस कार्रवाई में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था। इसका बदला नक्सलियों ने एक युवक की जान लेकर की।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
बेकसूरों की जान ले रहे नक्सली
यह पूरा मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है। जिस युवक की नक्सलियों ने हत्या की है, वह टेकामेटा गांव का रहने वाला था। नक्सलियों ने युवक से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। युवक की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। बता दें कि आज ही छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके के जंगल में सुरक्षा के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता
इस एनकाउंटर में पुलिस के जवानों ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। शनिवार शाम से दोनों ओर से लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। एनकाउंटर में जवानों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं। बता दें कि इस एनकाउंटर के लिए 1000 जवानों की टीम अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए गई हुई थी।
कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी
FAQ
देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल