मां के नाम पर कलंक.... बच्चे को जन्म देकर सड़क पर फेंक दिया
छत्तीसगढ़ के केशकाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सड़क पर एक 20-25 दिन का नवजात शिशु मिला। नवजात मासूम को इस हाल में देख इलाके में हड़कंप मच गया है।
केशकाल के बहीगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क किनारे एक अज्ञात नवजात बच्चा लावारिस हालत में पाया गया। ग्रामीणों ने जब बच्चे को देखा, तो उन्होंने बिना समय गवाए उसे तुरंत बहीगांव के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्वास्थ्य जांच की गई। नवजात मासूम को इस हाल में देख इलाके में हड़कंप मच गया है।
20-25 दिन का था बच्चा
अस्पताल में जांच के बाद बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि बच्चे की हालत बिल्कुल सामान्य और स्वस्थ है। बच्चे की उम्र अनुमानतः 20-25 दिन है। उसके पास एक थैला मिला, जिसमें नैपकिन, डायपर, दूध पाउडर, और दूध की बोतल रखी हुई थी, जिससे लगता है कि जो भी इसे छोड़कर गया, उसने बच्चे की देखभाल के कुछ इंतजाम किए थे।
अस्पताल प्रशासन ने पुलिस और महिला बाल विकास विभाग को सूचना दे दी है। बच्चे को बेहतर देखभाल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल भेजा जा रहा है, जहां उसके भविष्य से जुड़ी आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
केशकाल पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही टीम अस्पताल पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, बच्चे के पास छोड़ गए सामान से लगता है कि परिजन बच्चे की कुछ आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए उसे छोड़ गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही परिजनों का पता लगा लिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर मां की ममता को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता और संवेदनशीलता ने इंसानियत की मिसाल कायम की। ग्रामीणों की वजह से इस मासूम को समय पर मदद मिली और अब उसकी देखभाल का उचित प्रबंध किया जा रहा है।