छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 10 अप्रैल तय की गई थी। लेकिन अब आगे बढ़ा दिया गया है। अब 25 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा। भारतीय सेना में सेवा देने के इच्छुक युवाओं को एक और अवसर मिलने जा रहा है, क्योंकि अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 10 अप्रैल तक ही थी।
ये खबर भी पढ़ें... जनसूचना अधिकारियों ने नहीं जमा करवाए जुर्माने के करोड़ों रुपये
अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट पर
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। यह अधिसूचना भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी। अग्निवीरों की भर्ती संबंधी जानकारी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। भारतीय सेना में सेवा देने के इच्छुक युवाओं को इसी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के लिए भी अधिसूचना जारी की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें... जहां नक्सलियों ने विधायक को धमाके में उड़ाया था,वहां आज तक नहीं बनी सड़क
इस वेबसाइट पर कर सकेंगे आवेदन
भारतीय सेना में सेवा देने के इच्छुक युवा अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क के लिए ऑनलाइन परीक्षा में टाइपिंग का टेस्ट देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा जून 2025 में होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए अथवा कुछ और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर में संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय के टेलिफोन नंबर 0771-2965212 और 0771-2965214 पर बात की जा सकती है। भर्ती परीक्षा और फिजिकल टेस्ट कहां होगा? आदि की जानकारी अलग से जारी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति लागू
यह होनी चाहिए योग्यता
आईटी/साइबर हवलदार के पद पर बैचलर/मास्टर्स/बीसीए/एमसीए/बीटेक/बीएससी/एमएससी(आईटी/एआई/एमएल/डाटा एनालाटिक्स/डाटा साइंस/इंफार्मेशन सिक्यूरिटी) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। इंफॉर्मेशन ऑपरेशंस के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, मास कम्युनिकेशन की योग्यता मांगी गई है। इसके अलावा पत्रकारिता, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, सार्वजनिक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान भी मान्य है। सैन्य अध्ययन या रक्षा प्रबंधन में स्नातक या स्नातकोत्तर भी हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने फिर भेजा शांति वार्ता का प्रस्ताव, गृहमंत्री बोले-पहले हथियार डालो
जेसीओ कैटरिंग के लिए 12वीं पास
12वीं पास युवा जेसीओ कैटरिंग के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इन आवेदकों को कुकरी में सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी का डिप्लोमा भी मान्य होगा। जेसीओ धर्म गुरु, पंडित गोरखा, मौलवी पदों पर पद संबंधित विषय की योग्यता रखने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट से करें चेक
अग्निवीर सामान्य और ड्यूटी, तकनीकी सहायक पद के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। इसी तरह स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन के लिए भी 8वीं, 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। विभिन्न पदों की योग्यता के बारे में जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।
Tags : Agniveer | Recruitment | application | CG News | अग्निवीर नौकरी गारंटी | छत्तीसगढ़ खबरें