छत्तीसगढ़ का पहला सरकारी आईवीएफ सेंटर बनेगा रायपुर एम्स, अब सस्ते में होगा बांझपन का इलाज

छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत की खबर है। राजधानी रायपुर स्थित एम्स में फरवरी के अंत तक सरकारी IVF सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। यह दिल्ली एम्स के बाद देश की दूसरी और राज्य की पहली सरकारी IVF सेवा होगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
aiims-raipur-government-ivf-center-chhattisgarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • एम्स रायपुर में फरवरी के अंत तक IVF सेंटर शुरू होने जा रहा है।
  • यह दिल्ली एम्स के बाद देश की दूसरी और छत्तीसगढ़ की पहली सरकारी IVF सेवा होगी।
  • सरकारी IVF में इलाज का खर्च 60 से 80 हजार रुपए अनुमानित।
  • निजी अस्पतालों में यही इलाज 1 से 3 लाख रुपए तक पड़ता है।
  • आम और मध्यम वर्ग के दंपतियों को आर्थिक राहत मिलेगी।

NEWS IN DETAIL

एम्स रायपुर में शुरू होगी IVF सुविधा

छत्तीसगढ़ में बांझपन से जूझ रहे दंपतियों के लिए राहत की खबर है। राजधानी रायपुर स्थित एम्स में फरवरी के अंत तक इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। यह राज्य का पहला और देश का दूसरा सरकारी IVF सेंटर होगा।

एम्स रायपुर में एक IVF प्रक्रिया का अनुमानित खर्च 60 से 80 हजार रुपए रखा गया है। वहीं निजी अस्पतालों में यही प्रक्रिया 1 लाख से 3 लाख रुपए तक की होती है। सरकारी सुविधा शुरू होने से आम और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... एम्स रायपुर ने दिमाग की दुर्लभ बीमारी का किया इलाज, मरीज को मिली नई जिंदगी

आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञों का सहयोग

एम्स के पीआरओ डॉ. मृत्युंजय सिंह के अनुसार, IVF सेंटर के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दिल्ली एम्स की तर्ज पर यहां आधुनिक तकनीकों को अपनाया जाएगा। साथ ही देश और विदेश के प्रमुख IVF सेंटरों से तकनीकी सहयोग लिया जाएगा।

Raipur AIIMS
रायपुर एम्स

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एम्स में जल्द शुरू होगा नार्को टेस्ट, गृहमंत्री ने कहा- इससे दूसरे राज्यों पर निर्भरता खत्म, छत्तीसगढ़ हो गया आत्मनिर्भर  

भोपाल एम्स में अटका मामला

भोपाल एम्स में IVF सेंटर शुरू करने की प्रक्रिया दो बार टेंडर रद्द होने के कारण आगे नहीं बढ़ सकी। ऐसे में यदि सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी हुईं, तो रायपुर एम्स इस सुविधा को शुरू करने वाला दूसरा एम्स बनेगा।

KNOWLEDGE

  • IVF एक उन्नत प्रजनन तकनीक है, जिससे संतान सुख संभव होता है।
  • सरकारी IVF से इलाज की पहुंच अधिक लोगों तक होती है।
  • भारत में सरकारी IVF सेंटर बेहद सीमित हैं।
  • समय पर इलाज से सफलता की संभावना बढ़ती है।
  • विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक लैब की अहम भूमिका होती है।

ये खबर भी पढ़ें... सरकार बेचेगी IVF से तैयार बछिया, 10 लीटर तक देगी दूध, कीमत भी जान लें

Sootr Alert

  • IVF से जुड़ी सही जानकारी और परामर्श डॉक्टर से जरूर लें।
  • बिना चिकित्सकीय सलाह के किसी निजी एजेंट या बिचौलिये से बचें।

IMP FACTS

  • स्थान: एम्स रायपुर, छत्तीसगढ़
  • शुरुआत: फरवरी के अंत तक (संभावित)
  • सरकारी IVF खर्च: ₹60–80 हजार
  • निजी IVF खर्च: ₹1–3 लाख
  • देश का दूसरा सरकारी IVF सेंटर

आगे क्या

  • सेंटर के लिए स्टाफ और तकनीकी उपकरणों की अंतिम व्यवस्था।
  • मरीजों के रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग प्रक्रिया तय होगी।
  • आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... रांची में IVF तकनीक से एक साथ जन्मीं 5 बेटियां, दंपति को 7 साल से बच्चे नहीं हुए थे, परिवार को इलाज के लिए कर्ज तक लेना पड़ा

निष्कर्ष

एम्स रायपुर में सरकारी IVF सेंटर की शुरुआत छत्तीसगढ़ के हजारों दंपतियों के लिए उम्मीद की नई किरण है। कम खर्च में आधुनिक इलाज उपलब्ध होने से न सिर्फ आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि संतान सुख की राह भी आसान होगी।

एम्स रायपुर Raipur AIIMS IVF IVF सेंटर बांझपन
Advertisment