सरकार बेचेगी IVF से तैयार बछिया, 10 लीटर तक देगी दूध, कीमत भी जान लें

मध्यप्रदेश सरकार ने भ्रूण प्रत्यारोपण और आईवीएफ तकनीक से तैयार 6 नस्लों की बछियों को बेचने की योजना बनाई है। ये गाय 6-10 लीटर दूध देती हैं। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में..

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
IVF heifers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने गोपालकों को उन्नत नस्ल की गायों की बछिया उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने भ्रूण प्रत्यारोपण (Embryo Transfer) और आईवीएफ (IVF) तकनीक से पैदा हुई बछियों को बेचने की योजना बनाई है।

MP को मिली पहली हाई-टेक गौशाला, CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन

उन्नत नस्ल की बछियों की बिक्री

पशुपालन विभाग ने 300 से अधिक उन्नत नस्ल की बछियों को बिक्री के लिए चिह्नित किया है। ये बछिया साहिवाल (Sahiwal), गिर (Gir), थारपारकर (Tharparkar), कांकरेज (Kankrej), मालवी (Malvi) और निमाड़ी (Nimari) नस्ल की होंगी। इन गायों से प्रतिदिन 6-10 लीटर दूध प्राप्त हो सकता है।

सबसे ऊंचे गोवर्धन की पूजा करेंगे CM मोहन यादव, जानें पूरा कार्यक्रम

तकनीक का योगदान

1- भ्रूण प्रत्यारोपण (Embryo Transfer): अच्छी नस्ल का भ्रूण देसी गाय की बच्चेदानी में प्रत्यारोपित किया जाता है।

2- आईवीएफ (IVF): कृत्रिम रूप से भ्रूण तैयार कर उसे देसी गाय की बच्चेदानी में प्रत्यारोपित किया जाता है।

लाखों में गोवंश, MP में आठ लाख पार, फिर भी गोवर्धन पर गोबर का संकट

कीमत इतनी कि आसानी से खरीद सकें

कीमत: 6 से 12 महीने की बछिया ₹6,000 - ₹12,000 में और 2-3 साल की बछिया ₹15,000 - ₹20,000 में उपलब्ध होगी।

मध्य प्रदेश का गौपालन बोर्ड में फंड में कमी, गायों की खुराक के लिए एक साल में 650 करोड़ जुटाने की योजना

यहां होंगे बिक्री केंद्र

भोपाल, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, आगर मालवा, और खरगोन।

बता दें कि नेशनल कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर (National Kamdhenu Breeding Center) नाम से पूरे देश में केवल दो ब्रीडिंग सेंटर हैं, जिनमें से एक मध्यप्रदेश में है। यहां 13 नस्ल की गायों और 4 नस्ल की भैंसों का संरक्षण होता है। इसके जरिए पशुपालकों को उन्नत नस्ल के बच्चे, भ्रूण और सीमन (Semen) उपलब्ध कराए जाते हैं।

FAQ

मध्यप्रदेश सरकार कौन-कौन सी नस्ल की बछिया बेच रही है?
साहिवाल, गिर, थारपारकर, कांकरेज, मालवी, और निमाड़ी नस्ल।
भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक कैसे काम करती है?
इसमें देसी गाय की बच्चेदानी में अच्छी नस्ल का भ्रूण प्रत्यारोपित किया जाता है।
आईवीएफ तकनीक से बछिया कैसे तैयार होती हैं?
आईवीएफ से भ्रूण कृत्रिम रूप से तैयार कर उसे गाय की बच्चेदानी में प्रत्यारोपित किया जाता है।
बछिया खरीदने के लिए क्या कीमत होगी?
6-12 महीने की बछिया ₹6,000-₹12,000 में और 2-3 साल की बछिया ₹15,000-₹20,000 में उपलब्ध होगी।
उन्नत नस्ल की बछिया कहां से खरीदी जा सकती हैं?
भोपाल, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, आगर मालवा, और खरगोन से।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News हिंदी न्यूज राष्ट्रीय कामधेनु केंद्र आईवीएफ साहिवाल गाय मोहन यादव