कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन फार्म हो सकता है निरस्त, सामने आई ये वजह

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की स्थिति पेचीदा होती जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Akash Sharma nomination form may cancelled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की स्थिति पेचीदा होती जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक, आकाश शर्मा ने शपथ पत्र में गलत जानकारी दी है, जिससे उनका नामांकन रद्द होने की संभावना जताई जा रही है। बताया गया है कि आकाश शर्मा के नाम से दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो मतदाता पहचान पत्र हैं, जो एक गंभीर अनियमितता है।

कांग्रेस की कलह के बीच भूपेश बघेल ने मनाया तो मैदान से हटे कन्हैया

टिकट किसी और को... दावेदार का दिल टूटा, X पर किया दर्दभरा पोस्ट

उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

नामांकन जांच में इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और नियमों के अनुसार, चुनाव अधिकारी के पास नामांकन रद्द करने का अधिकार होता है। सूत्रों के अनुसार, आकाश शर्मा के अलावा अन्य 10 से 11 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन भी रद्द किए गए हैं।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में अंतिम रूप से कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे, यह तस्वीर दोपहर 3 बजे तक साफ हो जाएगी। इस उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस घटनाक्रम ने चुनावी माहौल में हलचल पैदा कर दी है, और आकाश शर्मा की उम्मीदवारी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

कांग्रेस ने आकाश शर्मा को बनाया प्रत्याशी, सुनील सोनी को देंगे टक्कर

टिकट के लिए कांग्रेस में घमासान,घोषणा से पहले दावेदारों ने खरीदा फॉर्म

CONGRESS Chhattisgarh Congress CG Congress रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव रायपुर दक्षिण सीट से दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा