टिकट किसी और को... दावेदार का दिल टूटा, X पर किया दर्दभरा पोस्ट

Raipur South Assembly By-Election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, और अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Congress leader pramod dubey painful post X not getting ticket
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur South Assembly By-Election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, और अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। जहां बीजेपी ने पहले ही सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था, वहीं कांग्रेस ने मंगलवार को युवा नेता आकाश शर्मा के नाम पर मुहर लगाई।

 

बीजेपी ने सुनील सोनी को दिया टिकट

बीजेपी ने इस सीट के लिए सुनील सोनी को मैदान में उतारा है। सुनील सोनी पार्टी के भरोसेमंद चेहरा माने जाते हैं, और उनके मैदान में उतरने के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर लिया है।

कांग्रेस ने आकाश शर्मा को बनाया प्रत्याशी, सुनील सोनी को देंगे टक्कर

BJP से सोनी... अब कांग्रेस से ब्राह्मण या वैश्य को मिला टिकट तो किसका होगा पलड़ा भारी


कांग्रेस ने युवा चेहरा पर जताया भरोसा

कांग्रेस ने अपने युवा नेता आकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है, जो पार्टी के युवा वोटरों को आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा है। आकाश शर्मा की उम्मीदवारी ने पार्टी में नई ऊर्जा और जोश भरने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस के भीतर असंतोष के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर छलका कांग्रेस के दावेदार नेता का दर्द

आकाश शर्मा को टिकट मिलने के बाद रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, जो इस सीट के लिए प्रमुख दावेदार थे, ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "न पाने की चिंता ने खोने का डर है, जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है।"

दुबे की नाराजगी से यह साफ हो गया है कि पार्टी के भीतर उम्मीदवार चयन को लेकर मतभेद हैं। रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस से प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा दो प्रमुख दावेदार थे, लेकिन अंततः पार्टी ने आकाश शर्मा पर भरोसा जताया है। अब देखना यह होगा कि इस चुनावी संघर्ष में किसकी रणनीति सफल होती है और जनता का विश्वास किसे मिलता है।

छत्तीसगढ़ की बेटी को झारखंड में BJP का टिकट, राज्यपाल-पूर्व CM की बहू

रायपुर दक्षिण से सोनी को टिकट, इनकी ही जगह बृजमोहन को भेजा था दिल्ली

CONGRESS Raipur South Assembly seat CG Congress Raipur South Assembly Seat By-Election Raipur South Assembly By-Election 2024 Raipur South Assembly By-Election रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 Congress leader pramod dubey कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे